WT20 World Cup: वोल्वार्ड्ट और ब्रिट्स ने उड़ाए वेस्टइंडीज के परखच्चे, दक्षिण अफ्रीका ये कमाल करने वाली पहली टीम

WT20 World Cup: वोल्वार्ड्ट और ब्रिट्स ने उड़ाए वेस्टइंडीज के परखच्चे, दक्षिण अफ्रीका ये कमाल करने वाली पहली टीम

2 months ago | 5 Views

कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट (नाबाद 59) और तेजमिन ब्रिट्स (नाबाद 57) रनों की बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को रिकार्ड 10 विकेट से पराजित कर दिया। टी20 महिला विश्व कप में पांचवी बार कोई टीम 10 विकेट से जीती है। दक्षिण अफ्रीका दो बार 10 विकेट से जीत दर्ज करने वाली पहली टीम है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से चार विकेट लेने वाली नोनकुलुलेको म्लाबा को प्लयेर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वोल्वार्ड्ट औरब्रिट्स की सलामी जोड़ी संयम के साथ शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए मैदान के चारो तरफ शॉट खेलते हुए रन बटोरे। दोनों ही बल्लेबाजों पर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का कोई असर नहीं दिखा। लॉरा बुलफार्ट ने 55 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए। वहीं, ब्रिट्स ने 52 गेंदों का सामने करने के बाद छह चौके मारे। दक्षिण अफ्रीका ने 17.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए जीत हासिल की।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 118 रन बनाए। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 15 के स्कोर पर कप्तान हेली मैथ्यूज (10) का विकेट गंवा दिया। म्लाबा ने किआना जोसेफ (चार) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। डिएंड्रा डॉटिन (13) तीसरे विकेट के रूप में आउट हुईं। वेस्टइंडीज के तीन विकेट 32 रन पर गिर गए थे। इसके बाद, से कैरेबियाई टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में विफल रही।

शमैन कैंपबेल (17), शिनेल हेनरी (शून्य) और आलिया ऑलेन (7) रन बनाकर पवेलियन लौटीं। स्टेफानी टेलर ने वेस्टइंडीज के लिए 41 गेंदों मे सर्वाधिक (नाबाद 44) रन बनाए। जायडा जेम्स (15) रन बनाकर आउट हुई। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 118 का स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए बाएं हाथ की स्पिनर एमलाबा ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 29 रन देकर चार विकेट हासिल किए और मैरीजान कैप्प ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।

ये भी पढ़ें: अमेलिया कर के रन आउट पर हुआ बवाल, भारतीय कोच और कप्तान अंपायर्स से भिड़े; देखिए

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More