WT20 World Cup: भारतीय टीम का सेमीफाइनल का सपना चकनाचूर, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को रौंदा
2 months ago | 5 Views
हरमनप्रीत कौर की अुगवाई वाली भारतीय टीम का महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल खेलने का चपना चकनाचूर हो गया है। ग्रुप ए से न्यूजीलैंड अगले राउंड में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। न्यूजीलैंड ने सोमवार को पाकिस्तान को 54 रनों से रौंदकर सेमीफाइनल में एंट्री की। भारत की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें न्यजीलैंड की हार पर टिकी थीं, जो अधूरी रह गईं। न्यूजीलैंड ने लीग चरण में चार में से तीन मैच अपने नाम किए। कीवी टीम के खाते में अब 6 अंक हो गए हैं। वहीं, भारत ने दो मैच जीतकर सिर्फ चार अंक हासिल किए। भारत तीसरे स्थान पर रहा। भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका को धूल चटाई जबकि न्यूजीलैंड और डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेली। ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों जीतकर पहले ही क्वालीफाई कर लिया।
पाकिस्तान 56 रनों पर ढेर
न्यूजीलैंड ने दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान के सामने 111 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। आलिया रियाज (0) दूसरे ओवर में पवेलियन लौट गईं। इसके बाद, पाकिस्तान के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। पाकिस्तान ने महज 28 रन पर पांच विकेट गंवा दिए। कप्तान फातिमा सना ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए। मुनीबा अली ने 15 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 8 प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं। चार खिलाड़ियों का तो खाता नहीं खुला। न्यूजीलैंड ने सना ब्रिगेड को 11.4 ओवर में 56 रनों पर ढेर कर दिया। न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने तीन और ईडन कार्सन ने दो शिकार किए।
न्यूजीलैंड के छूटे आठ कैच
इससे पहले, पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में न्यूजीलैंड को 110/6 के स्कोर पर रोका। बाएं हाथ की स्पिनर नासरा संधू ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए। संधू और ओमाइमा सोहेल (1 विकेट) ने बीच के ओवरों में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजों पर लगाम लगाकर रखी, जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। हालांकि, पाकिस्तान की फील्डिंग बहुत निराशजनक रही। पाकिस्तान ने आठ कैच टपकाए। न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। उन्होंने 29 गेंदों की पारी में तीन चौके मारे। ब्रूक हेलीडे ने 24 गेंदों दो चौकों की मदद से 22 रन जोड़े। कप्तान सोफी डिवाइन ने 19 और जॉर्जिया प्लिमर ने 17 रन बनाए। न्यूजीलैंड का सैकड़ा 19वें ओवर में जाकर पूरा हुआ था।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने इस तरह कराया अपना और टीम इंडिया का बेड़ा गर्क, दोनों टीमें हुईं वुमेंस T20 वर्ल्ड कप से बाहर
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !