WI vs UGA: 39 रन पर ढेर हुआ युगांडा, मगर नहीं टूटा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड; वेस्टइंडीज ने भी रचा इतिहास

WI vs UGA: 39 रन पर ढेर हुआ युगांडा, मगर नहीं टूटा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड; वेस्टइंडीज ने भी रचा इतिहास

3 months ago | 26 Views

वेस्टइंडीज ने युगांडा को मात्र 39 रनों पर ढेर कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना दूसरा मुकाबला जीता। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 173 रन बोर्ड पर लगाए थे, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के आगे युगांडा के बल्लेबाज मात्र 12 ओवर ही टिक पाए और मेजबान टीम ने 134 रनों से जीत दर्ज की। युगांडा के 39 रनों पर ढेर होने के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप के लोएस्ट स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं टूट पाया। आइए वेस्टइंडीज वर्सेस युगांडा मैच में बने कुछ रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

युगांडा के 39 रनों पर ढेर होने के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे लोएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड इस वजह से नहीं टूट पाया क्योंकि इतने ही रनों पर नीदरलैंड्स की टीम 10 साल पहले 2014 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ ढेर हुई थी। युगाडा अब टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने वाली संयुक्त रूप से पहली टीम बन गई है।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम ऑल-आउट टोटल

39 - NED बनाम SL, चटगाँव, 2014
39 - UGA बनाम WI, प्रोविडेंस, 2024*
44 - NED बनाम SL, शारजाह, 2021
55 - WI बनाम ENG, दुबई, 2021
58 - UGA बनाम AFG, गुयाना, 2024

वहीं वेस्टइंडीज की यह रनों के मामले में टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। 2007 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने केन्य को 172 रनों से रौंदा था। वेस्टइंडीज अब इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

टी20 वर्ल्ड कप में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत

172 - श्रीलंका बनाम केन्या, जो'बर्ग, 2007
134 - वेस्टइंडीज बनाम यूजीए, प्रोविडेंस, 2024*
130 - अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह, 2021
130 - दक्षिण अफ्रीका बनाम स्कॉटलैंड, द ओवल, 2009
125 - अफगानिस्तान बनाम यूजीए, प्रोविडेंस, 2024

वेस्टइंडीज ने भी इस जीत के साथ इतिहास रच दिया है, यह उनके टी20 क्रिकेट के इतिहास की रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2014 टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने पाकिस्तान को 84 रनों से हराया था।

युगांडा को 39 रनों पर ढेर करने में वेस्टइंडीज स्पिनर अकिल हुसैन का अहम रोल रहा। अकिल ने इस मैच में मात्र 11 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए। वह वेस्टइंडीज के लिए टी20 वर्ल्ड कप में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। इससे पहले सैम्युल बद्री ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में एक पारी में सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए थे।

वेस्टइंडीज इस जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 पॉइंट्स टेबल में अपने ग्रुप-सी में दूसरे पायदान पर बनी हुई है। वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के समान 4-4 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से अफगानिस्तान टॉप पर है।

ये भी पढ़ें: india vs pakistan राइवलरी में विराट कोहली का जलवा, रोहित-बाबर समेत इन स्टार खिलाड़ियों का डिब्बा गोल

trending

View More