WI vs SA: वेस्टइंडीज के बाहर होते ही जारी रहा 2007 से चला आ रहा ट्रेंड, टी20 वर्ल्ड कप कभी नहीं जीती है होम टीम

WI vs SA: वेस्टइंडीज के बाहर होते ही जारी रहा 2007 से चला आ रहा ट्रेंड, टी20 वर्ल्ड कप कभी नहीं जीती है होम टीम

2 months ago | 16 Views

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन 2007 में खेला गया था और 9वां एडिशन 2024 में खेला जा रहा है। लगातार 9 एडिशन में एक ट्रेंड है, जो कायम रहेगा। आजतक टी20 वर्ल्ड कप खिताब किसी भी होस्ट टीम ने नहीं जीता है। अमेरिका के बाद वेस्टइंडीज भी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है और इस तरह से यह ट्रेंड इस बार भी जारी रहेगा। वैसे यहां एक और मजेदार फैक्ट है और वह ये कि क्रिकेट वर्ल्ड कप (50 ओवर वर्ल्ड कप) में भी पहले 9 एडिशन में किसी भी होम टीम ने खिताब नहीं जीता था और फिर 10वें एडिशन में भारत ने यह सिलसिला तोड़ा था, जिसके बाद लगातार तीन सीजन तक होम टीम ने ही वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाया।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन 2007 में खेला गया था, तब मेजबानी साउथ अफ्रीका ने की थी और चैम्पियन भारत बना था। इसके बाद 2009 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी इंग्लैंड ने की और खिताब पाकिस्तान ने जीता था। 2010 टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में खेला गया और यहां खिताब इंग्लैंड के नाम रहा था। 2012 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी श्रीलंका ने की और खिताब वेस्टइंडीज ने जीता था। इसके बाद 2014 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी का जिम्मा बांग्लादेश को मिला और खिताब श्रीलंका ने जीता था। 2016 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ने की थी और खिताब वेस्टइंडीज ने जीता था।

2021 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने की थी, लेकिन मैच यूएई और ओमान में खेले गए थे। इसके बाद 2022 टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया, लेकिन खिताब इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। वहीं अगर वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो 2011 से पहले किसी भी होस्ट ने खिताब अपने नाम नहीं किया था, लेकिन इसके बाद 2011 वर्ल्ड कप भारत ने, 2015 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने और 2019 वर्ल्ड कप इंग्लैंड ने जीते। 2011 वर्ल्ड कप की मेजबानी संयुक्त रूप से इंडिया, श्रीलंका और बांग्लादेश ने की थी। 2015 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने की थी। 2019 वर्ल्ड कप की मेजबानी इंग्लैंड एंड वेल्स ने की थी।

ये भी पढ़ें: india vs australia pitch report: सेंट लूसिया की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

#     

trending

View More