WI vs SA : केशव महाराज ने वेस्टइंडीज को बैकफुट पर भेजा, दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में बनाए 357 रन

WI vs SA : केशव महाराज ने वेस्टइंडीज को बैकफुट पर भेजा, दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में बनाए 357 रन

4 months ago | 50 Views

केशव महाराज के तीन विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को झकझोर कर बारिश से प्रभावित पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में अपना पलड़ा भारी रखा। वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 145 रन बनाए हैं और वह अभी दक्षिण अफ्रीका से 212 रन पीछे है। दक्षिण अफ्रीका ने सुबह अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 344 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसकी पूरी टीम 357 रन पर आउट हो गई।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर एक समय एक विकेट पर 114 रन था लेकिन लगातार 28 ओवर करने वाले महाराज ने कीसी कार्टी और एलिक अथानाजे के विकेट लिए जिससे स्कोर चार विकेट पर 124 रन हो गया। महाराज ने अभी तक 45 रन देकर तीन विकेट लिए हैं।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय जैसन होल्डर 13 और कावेम हॉज 11 रन बनाकर खेल रहे थे। वेस्टइंडीज की तरफ से कार्टी ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। वेस्टइंडीज को क्रेग ब्रेथवेट और लुईस ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी हुई। मिकाइल लुइस 90 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 35 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। ब्रेथवेट ने 135 गेंदों का सामना किया। कार्टी ने 81 गेंद में 42 रन की पारी खेली। एलिस 20 गेंद में तीन रन ही बना सके।

इससे पहले साउथ अफ्रीका की ओर से एडन मार्करम और टोनी ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी। मार्करम 9 रन ही बना सके। ट्रिस्टन स्टब्स 48 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। टोनी डी जोरजी ने 145 गेंद में 78 रन की पारी खेली। डेविड बेडिंगम ने 45 गेंद में 29, रयान रिकेल्टन 19 और कप्तान तेम्बा बावुमा 182 गेंद में 86 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वेर्रेने ने 39 और केशव महाराज बिना खाता खोले आउट हुए। 

ये भी पढ़ें: भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलना चाहते हैं सूर्यकुमार यादव, वनडे टीम से पत्ता कटने पर छलका दर्द

#     

trending

View More