WI vs AFG: निकोलस पूरन का टूटा दिल, मात्र 2 रन से शतक से चूके: 98 के स्कोर पर ऐसे हुए रन आउट

WI vs AFG: निकोलस पूरन का टूटा दिल, मात्र 2 रन से शतक से चूके: 98 के स्कोर पर ऐसे हुए रन आउट

18 days ago | 11 Views

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन का दिल उस समय टूटा जब वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 लीग स्टेज के 40वें मुकाबले में 98 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। मात्र 2 रन से वह अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप शतक से चूक गए। पूरन आखिरी ओवर में स्ट्राइक अपने पास रखना चाहते थे जिस वजह से उन्होंने दो रन दौड़ने का प्रयास किया, मगर अजमतुल्लाह के बाउंड्री से डायरेक्ट थ्रो ने पूरन समेत वेस्टइंडीज फैंस का दिल तोड़ दिया। हालांकि उनकी इस शानदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 218 रन बोर्ड पर लगाए जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अब तक का सबसे बड़ा टोटल है।

वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया T20 World Cup 2024 का सबसे बड़ा स्कोर, अपना रिकॉर्ड भी तोड़ा

नंबर-3 का कार्यभार संभाल रहे पूरन की बैटिंग पारी के दूसरे ही ओवर में आ गई थी। उन्होंने पहले जॉनसन चार्ल्स के साथ अफगानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी। दोनों ने पहले 6 ओवर में 92 रन बनाए जो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके बाद चार्ल्स तो 43 के निजी स्कोर पर आउट हो गए, मगर पूरन दूसरे छोर पर लगे रहे।

निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स ने मचाई तबाही, वेस्टइंडीज ने बनाया टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर

पूरन ने 53 गेंदों पर 6 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 98 रनों की यह पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान अजमतुल्लाह के एक ओवर से 36 रन भी बटोरे जिसमें तीन छक्के शामिल थे।

अजमतुल्लाह ने उन्हें अंत में रनआउट कर अपना बदला लिया। देखें वीडियो

अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने एक ओवर में लुटा दिए 36 रन, निकोलस पूरन को देख याद आए युवराज सिंह

वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान, दोनों ही टीमें सुपर-8 में अपनी जगह बना चुकी है। ऐसे में यह दोनों टीमों के लिए एक प्रैक्टिस मैच ही है। दोनों टीमें अभी तक लीग स्टेज में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है, ऐसे में आज किसी टीम को टूर्नामेंट की पहली हार का सामना करना पड़ेगा।

इन दोनों टीमों के लाजवाब प्रदर्शन की वजह से न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने एक ओवर में लुटा दिए 36 रन, निकोलस पूरन को देख याद आए युवराज सिंह

# NicholasPooran     # JohnsonCharles     # T20WorldCup2024    

trending

View More