ऑस्ट्रेलिया में विराट लगायेंगे दो और शतक, पूर्व चयनकर्ता चेतन शर्मा ने की भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया में विराट लगायेंगे दो और शतक, पूर्व चयनकर्ता चेतन शर्मा ने की भविष्यवाणी

7 hours ago | 5 Views

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शतकीय पारी खेली थी लेकिन अगली चार पारियों में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं। हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने खराब फॉर्म से गुजर रहे कोहली का सपोर्ट करते हुए कहा है कि सीरीज खत्म होने तक कोहली दो और शतक लगाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच में शतक बनाया था लेकिन उसके बाद वह चार पारियों में सिर्फ 26 रन ही बना सके हैं। इस साल उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। एएनआई से बातचीत में चेतन शर्मा ने उम्मीद जताई है कि कोहली आने वाले मैचों में अच्छा करेंगे।

चेतन शर्मा ने कहा, ''वह ऐसा खिलाड़ी है, जिसने हमारे लिए काफी कुछ हासिल किया है। जिसने हमारी उम्मीद को बढ़ाया है। मुझे विश्वास है कि वह अच्छा करेगा। उम्मीद करते हैं कि अगले दो मैचों में वह दो शतक लगायेगा। मैंने सीरीज से पहले भविष्यवाणी की थी कि वह ऑस्ट्रेलिया में तीन शतक बनायेगा।"

कोहली ने पिछली तीन पारियों में 21 रन बनाए हैं। पर्थ में शतक लगाने के बाद वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आएं हैं। 2020 के बाद से उनके नाम सिर्फ तीन शतक है। उन्होंने पिछले चार साल में 31.67 के औसत से 65 पारियों में 1964 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: समीर रिजवी ने अंडर-23 मैच में मचाया तहलका, 97 गेंद में जड़ दिया दोहरा शतक

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# विराट कोहली     # शुभमन गिल     # रविचंद्रन अश्विन    

trending

View More