विराट को कुछ कहने की जरूरत नहीं...गावस्कर की किस बात पर भड़के कोहली के बचपन के कोच?

विराट को कुछ कहने की जरूरत नहीं...गावस्कर की किस बात पर भड़के कोहली के बचपन के कोच?

3 hours ago | 5 Views

सुनील गावस्कर ने रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे विराट कोहली को सिडनी में सचिन तेंदुलकर की 241 रन की ऐतिहासिक पारी का अनुसरण करने की सलाह दी जिसमें उन्होंने एक भी कवर ड्राइव नहीं खेला था लेकिन इस सलाह को भारत के मौजूदा स्टार बल्लेबाज के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने खारिज कर दिया और वह इस सुझाव से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।

'मुझे उम्मीद है कि दूसरों को भी सुझाव देंगे'

कोहली को किशोरावस्था में कोचिंग देने वाले दिल्ली के पूर्व ऑफ स्पिनर राजकुमार ने मंगलवार को पीटीआई से कहा, ‘‘सुनील गावस्कर एक महान खिलाड़ी रहे हैं और उनके सुझावों का हमेशा स्वागत है लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह दूसरों को भी उनकी बल्लेबाजी के बारे में सुझाव देंगे।’’ टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन और 34 शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी गावस्कर ने कोहली का नाम नहीं लिया बल्कि अपनी कमेंट्री के दौरान खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बात की।

'दो पारियों के आधार पर यह कहना अनुचित'

राजकुमार ने कहा, ‘‘वह 2008 से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दो पारियों के आधार पर यह कहना अनुचित होगा कि वह फॉर्म से बाहर हैं। वह इस सीरीज में पहले ही शतक बना चुके हैं। कितने खिलाड़ियों ने सीरीज में शतक बनाया है?’’ उन्होंने पर्थ में कोहली के दूसरे पारी के शतक का हवाला दिया जो भारत द्वारा 300 रन से अधिक की बढ़त हासिल करने के बाद आया था। बांग्लादेश सीरीज से शुरू होने वाले 2024-25 सत्र में कोहली का पहली पारी का औसत 9.125 है और इस दौरान आठ पारियों में उन्होंने 73 रन बनाए है। उनके स्कोर का क्रम 6, 47, 0, 1, 4, 5, 7 और 3 (ब्रिसबेन की पहली पारी) है।

'उसे कुछ कहने या आलोचना की जरूरत नहीं'

क्या उन्हें बुरा लगता है कि लगातार आठ टेस्ट मैच में एक भी अर्धशतक नहीं लगाने के लिए उनकी आलोचना की गई है? कोच ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे आंकड़ों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन वह जिस तरह का खिलाड़ी है, वह वापसी करेगा। मुझे लगता है कि वह इतना अच्छा खिलाड़ी है कि उसे कुछ भी कहने या आलोचना करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह भारतीय क्रिकेट इतिहास का लगातार सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी रहा है।’’

विराट कोहली से हुई कोच राजकुमार की बात

क्या यह तकनीक से ज्यादा दिमाग से जुड़ा है? उन्होंने जवाब दिया, ‘‘तकनीक या दिमाग से कोई लेना-देना नहीं है, वह काफी परिपक्व है और खेल को समझता है।’’ राजकुमार ने खुलासा किया कि उन्होंने कोहली से बात की थी लेकिन उन्होंने मीडिया को अपनी बातचीत का ब्योरा नहीं देने का फैसला किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम एक-दूसरे से बात कर रहे हैं और हमने कुछ ऐसी बातें की हैं जो मैं सार्वजनिक रूप से नहीं कहूंगा। लेकिन वह काफी परिपक्व खिलाड़ी है और जानता है कि वह कहां गलत कर रहा है। वह वापसी करेगा और आप इसे इसी सीरीड में ही देख पाएंगे।’’

ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने फिर गाटा कदर, T20I में ठोका 29वां अर्धशतक; कर ली धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# विराटकोहली     # क्रिकेट    

trending

View More