विराट, रोहित या सूर्यकुमार यादव, किसकी कप्तानी में भारत ने टी20 में बनाए सबसे ज्यादा 200+ रन?
3 hours ago | 5 Views
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है। भारत ने अभी तक इस फॉर्मेट में दो वर्ल्ड कप अपने नाम किए हैं, एक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में और दूसरा रोहित शर्मा की कप्तानी में इस साल। भारत के लिए 15 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने वाले कुल पांच खिलाड़ी हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम दर्ज है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस कप्तान के अंडर भारत ने सबसे ज्यादा 200+ रनों का स्कोर बनाया है? उससे पहले चलिए जानते हैं कि 15 मैचों से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल में भारत की अगुवाई करने वाले खिलाड़ी कौन-कौन से हैं, महेंद्र सिंह धोनी ने 72, रोहित शर्मा ने 62, विराट कोहली ने 50, हार्दिक पांड्या ने 16 और सूर्यकुमार यादव ने भी 16 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है।
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने सबसे ज्यादा बार 200+ का स्कोर खड़ा किया है। विराट की कप्तानी में भारत 12 बार 200+ स्कोर बना चुका है, वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने छह बार, एमएस धोनी की कप्तानी में पांच बार और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में तीन बार 200+ स्कोर बनाया है। इस लिस्ट में सूर्या की बात करें तो वह विराट के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं।
सूर्या की कप्तानी में भारत ने अभी तक महज 16 मैच खेले हैं, लेकिन इसमें से 9 बार भारत ने 200+ स्कोर बनाया है। सूर्या की कप्तानी में जिस तरह आक्रामक होकर टीम इंडिया खेल रही है, ऐसा लगता है कि वह जल्द ही विराट कोहली को भी पीछे छोड़ देंगे। भारतीय टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है, जहां भारत चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच आज खेला जाना है। सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने 200+ स्कोर बनाया था।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# सूर्यकुमारयादव # विराटकोहली # रोहितशर्मा