
विराट कोहली की चोट ने बढ़ाई चिंता, नहीं खेल रहे पहला वनडे; रोहित शर्मा ने दिया अपडेट
1 month ago | 5 Views
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी गुरुवार, 6 फरवरी को नागपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में फैंस को विराट कोहली मैदान पर उतरते हुए नहीं दिखाई देंगे। विराट कोहली चोटिल होने की वजह से पहले वनडे से बाहर हो गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान यह अपडेट दिया। बता दें, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा डेब्यू करेंगे।
रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा, “जायसवाल और हर्षित अपना डेब्यू कर रहे हैं, दुर्भाग्य से विराट नहीं खेल रहे हैं, उन्हें कल रात घुटने में समस्या थी।”
बात मुकाबले की करें तो, रोहित शर्मा ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, ऐसे में टॉस हारना भी भारत के हित में रहा।
हिटमैन बोले, “हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। शुरुआत में गेंद के साथ आक्रामक होने की जरूरत है और फिर बाद में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। कुछ समय के लिए आराम मिलना अच्छा है, यह एक नई शुरुआत है और यह अच्छा प्रदर्शन करने का एक शानदार मौका है। कुछ समय के लिए खेल पाना बहुत महत्वपूर्ण है, जो भी अवसर हमारे पास है उसका अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश करें।”
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मार्कस स्टोयनिस ने अचानक लिया संन्यास; बदलना होगा स्क्वॉड
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!