विराट कोहली की फॉर्म बनी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय, 2016 के बाद पहली बार हुआ ऐसा
2 months ago | 17 Views
विराट कोहली की खराब फॉर्म का सिलसिला बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जारी है। चेन्नई में जारी पहले टेस्ट की दोनों पारियों में कोहली कुछ कमाल नहीं दिखा पाए, पहले पारी में वह 6 के निजी स्कोर पर हसन महमूद के हाथों आउट हुए। वहीं दूसरी पारी में 17 के निजी स्कोर पर वह अंपायर के गलत फैसले का शिकार बने। कोहली ने अंपायर के फैसले को चैलेंज करने के लिए डीआरएस का इस्तेमाल नहीं किया और वह LBW आउट हुए, बाद में रिप्ले में पाया गया कि गेंद उनके बैट पर पहले लगी थी।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में औसत 48.74 का हो गया है, जो पिछले 8 सालों में सबसे कम है। आखिरी बार 2016 में विराट का औसत 48.28 का था।
2020 से ही विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट के प्रदर्शन में गिरावट आई है। पिछले 30 मैचों में विराट ने 32.72 की औसत के साथ 1669 ही रन बनाए हैं, इस दौरान 52 पारियों में उनके बल्ले से 2 शतक और 8 अर्धशतक ही आए हैं। वहीं जो रूट ने इस दौरान शतकों का अंबार लगाया है।
वहीं मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की करें तो, 5 टेस्ट की 8 पारियों में उन्होंने 392 ही रन बनाए हैं।
भारत को लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में विराट कोहली का फॉर्म में लौटना भारत के लिए बेहद जरूरी है।
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जाना है, उम्मीद है कि इस टेस्ट में विराट के बल्ले से रन निकलेंगे।
ये भी पढ़ें: टेस्ट में चौथी बार रोहित शर्मा के साथ हुआ ऐसा, दोनों पारियों में सिंगल डिजिट पर लौटे पवेलियन
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !