
कप्तान रजत पाटीदार से विराट कोहली की हुई अनबन? दिनेश कार्तिक ने सुनी शिकायत; देखिए वीडियो
9 days ago | 5 Views
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु को 6 विकेट से मात दी। 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को आरसीबी ने शुरुआती झटके दिए थे लेकिन केएल राहुल की नाबाद 93 रन की पारी ने बेंगलुरु से जीता हुआ मैच छीन लिया। हालांकि मैच के दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली किसी चीज से नाखुश दिखे और दिनेश कार्तिक से शिकायत करते हुए नजर आए। फैंस का मानना है कि शायद वह कप्तान रजत पाटीदार से नाराज हुए थे।
दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान 15वें ओवर में केएल राहुल ने जोश हेजलवुड के ओवर में 22 रन बनाकर मैच का रूख बदल दिया। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। आरसीबी इस ओवर से ऊबर नहीं सकी और दिल्ली ने फिर आसानी से जीत हासिल की। राहुल और स्टब्स ने 111 रनों की साझेदारी की।
16वें ओवर के दौरान बाउंड्री लाइन के पास विराट कोहली टीम के बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत करते हुए नजर आए। हालांकि वह काफी गुस्से में दिखे। वह किसी चीज को लेकर काफी नाखुश थे। वहीं फैंस ने अनुमान लगाया कि शायद कोहली कप्तान रजत पाटीदार के फील्डिंग प्लेसमेंट को लेकर नाराज थे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली का दिनेश कार्तिक से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। कमेंटेटरों ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि अगर कोहली या दिनेश कार्तिक के पास आरसीबी कप्तान के लिए कोई सुझाव है, तो उन्हें उनके पास जाकर मैसेज देना चाहिए।
पहले फील्डिंग चुनते हुए दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को सात विकेट पर 163 रन पर रोक दिया। जवाब में दिल्ली ने 13 गेंद बाकी रहते चार विकेट पर 169 रन बनाकर जीत दर्ज की। राहुल ने यश दयाल को छक्का जड़कर विजयी रन लिए। राहुल ने 53 गेंद में सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 111 रन बनाए। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 111 रन की साझेदारी की। स्टब्स 38 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: मैदान पर उतरते ही एमएस धोनी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सबसे उम्रदराज कप्तान बने
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!