नो बॉल को लेकर विराट कोहली का अंपायर से बहस करना पड़ा भारी, BCCI ने ठोका जुर्माना

नो बॉल को लेकर विराट कोहली का अंपायर से बहस करना पड़ा भारी, BCCI ने ठोका जुर्माना

5 months ago | 28 Views

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली को अंपायर से बहस करना भारी पड़ गया। विराट कोहली के ऊपर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने जुर्माना ठोका है। कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच के दौरान नो बॉल को लेकर विराट कोहली अंपायर से भिड़ गए थे। यही उन पर भारी पड़ गया। BCCI ने उन पर 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना ठोका है। केकेआर वर्सेस आरसीबी मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला था, जिसमें आरसीबी को एक रन से हार मिली थी।  

आईपीएल की ओर से जारी आधिकारिक मीडिया रिलीज में बताया गया है, "रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली पर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के मैच नंबर 36 के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।" इस रिलीज में आगे बताया है कि विराट कोहली ने अपनी इस सजा को स्वीकार कर लिया है। ऐसे में इस पर आगे कोई सुनवाई नहीं होगी। उनको आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 के लेवल 1 का दोषी पाया गया था। 

क्या था पूरा मामला 

दरअसल, विराट कोहली को एक वेस्ट हाईट वाली गेंद पर कैच आउट दे दिया गया था। गेंद का जब इम्पैक्ट बल्ले के साथ था तो गेंद वेस्ट हाईट से ऊपर थी। हालांकि, क्रीज को देखें तो गेंद उनकी वेस्ट हाईट से नीचे जा रही थी। यहां तक कि इस साल वेस्ट हाईट नो बॉल को चेक करने के लिए खिलाड़ियों की वेस्ट हाईट को भी नापा गया है। इस तरह हर्षित राणा की गेंद वेस्ट हाईट से नीचे थी और नियमों के मुताबिक विराट कोहली आउट थे, लेकिन विराट को यह स्वीकार नहीं था और वे अंपायर से भिड़ गए थे कि उनका इम्पैक्ट जब हुआ तो गेंद काफी ऊपर थी। इस पर मैदानी अंपायरों कुछ नहीं कहा था और उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए बोला था।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली को आउट देने के फैसले पर जमकर निकला मोहम्मद कैफ का गुस्सा, बोले- निहायती घटिया फैसला

trending

View More