
सचिन-द्रविड़ के क्लब में शामिल होंगे विराट कोहली, 300 वनडे खेलने वाले बनेंगे सातवें भारतीय
21 days ago | 5 Views
भारतीय टीम के खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दो मैच जीतने के बाद एक सप्ताह के लंबे ब्रेक पर हैं। भारत ने पिछले रविवार को पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से है। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली और शानदार लय में नजर आ रहे हैं। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरने के साथ कोहली एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान विराट कोहली 14000 वनडे रन पूरा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली 300 वनडे खेलने से सिर्फ एक मैच दूर है। कोहली सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल होंगे और जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेंगे तो भारत के लिए 300 वनडे खेलने वाले सातवें बल्लेबाज बनेंगे।
सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं। सचिन ने 463 वनडे खेले हैं। इसके बाद एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 347 वनडे खेले हैं। राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 340 वनडे खेले हैं। विराट कोहली ने 2008 में वनडे डेब्यू किया था। वह 2011 में टीम के नियमित सदस्य बन गए हैं। 2012 से उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और भारतीय बल्लेबाजी क्रम के अहम सदस्य बन गए। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर 463
एमएस धोनी 347
राहुल द्रविड़ 340
मोहम्मद अजहरुद्दीन 334
सौरव गांगुली 308
युवराज सिंह 301
विराट कोहली 299
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!