तीन शतक लगाते ही विराट कोहली तोड़ देंगे क्रिस गेल का रिकॉर्ड, पोंटिंग-सचिन तेंदुलकर भी रह जाएंगे पीछे

तीन शतक लगाते ही विराट कोहली तोड़ देंगे क्रिस गेल का रिकॉर्ड, पोंटिंग-सचिन तेंदुलकर भी रह जाएंगे पीछे

2 months ago | 5 Views

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली छह महीने बाद वनडे फॉर्मेट में खेलने उतरेंगे। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर लगातार आउट हो रहे कोहली के लिए वनडे में भी यही समस्या का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि फैंस को उम्मीद है कि कोहली जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली के पास आलोचकों को बल्ले से जवाब देने का मौका है। वहीं वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में फॉर्म हासिल कर सकते हैं।

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 1340 रन बनाए हैं। अगर वह आगामी वनडे सीरीज में 293 रन बना लेते हैं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट कोहली वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ देंगे। वहीं भारत के पूर्व कप्तान अगर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 195 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह भारत बनाम इंग्लैंड वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। एमएस धोनी के नाम ये रिकॉर्ड है। उन्होंने 1546 रन बनाए हैं।

विराट कोहली ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी की थी और मैच भी खेला। हालांकि वह रेलवे के खिलाफ मुकाबले में कुछ कमाल नहीं दिखा सके। वह पहली पारी में केवल 15 गेंद खेलकर छह रन बनाने के बाद आउट हो गए थे। चैंपियंस ट्रॉफी से पूर्व भारत को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। तीन वनडे मुकाबले नागपुर, अहमदाबाद और कटक में खेले जाएंगे, जहां पारंपरिक रूप से बड़े स्कोर बनते हैं।

वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

क्रिस गेल - 1632

कुमार संगकारा- 1625

सर विवियन रिचर्ड्स- 1619

रिकी पोंटिंग- 1598

महेला जयवर्धने- 1562

एमएस धोनी- 1546

युवराज सिंह- 1523

सचिन तेंदुलकर- 1455

माइकल क्लार्क- 1430

रॉस टेलर- 1424

आरोन फिंच- 1354

विराट कोहली- 1340

ये भी पढ़ें: पैट कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना तय, हेड कोच ने दे दिया बड़ा हिंट; ये हो सकते हैं नए कप्तान

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# भारत     # सूर्यकुमार यादव     # संजू सैमसन     # विराट कोहली    

trending

View More