विराट कोहली Vs सचिन तेंदुलकर: दोनों का 295 वनडे के बाद कैसा रिकॉर्ड? इंग्लैंड सीरीज में बनेगा नया कीर्तिमान

विराट कोहली Vs सचिन तेंदुलकर: दोनों का 295 वनडे के बाद कैसा रिकॉर्ड? इंग्लैंड सीरीज में बनेगा नया कीर्तिमान

1 month ago | 5 Views

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर एक्शन में नजर आने वाले हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। वह अब फॉर्म में लौटने के लिए बेकरार होंगे। कोहली अभी तक 295 वनडे मैच खेल चुके हैं। उनकी अक्सर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से तुलना होती है। कोहली ने सचिन के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि 295 वनडे के बाद कोहली और सचिन का रिकॉर्ड कैसा है? वैसे, सचिन ने अपने 24 साल के इंटरनेशनल करियर में कुल 463 वनडे खेले और 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए। यह किसी प्लेयर द्वारा बनाए गए सर्वाधिक वनडे रन हैं।

कोहली का रिकॉर्ड सचिन से बेहतर

वहीं, 295 वनडे के बाद दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तुलना की जाए तो कोहली के आंकड़े सचिन से बेहतर हैं। सचिन ने इतने मुकाबलों में 11505 रन जोड़े थे। कोहली अब तक 13906 रन बटोर चुके हैं। सचिन का औसत जहां 44.42 का था तो कोहली का औसत 58.18 है। सचिन ने 295 वनडे में 33 शतक और 56 अर्धशतक लगाए थे। कोहली ने इतने मैचों में 50 सेंचुरी और 72 फिफ्टी ठोक दी हैं। कोहली 50 वनडे सेंचुरी लगाने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में सैकड़ा बनाकर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। हालांकि, सचिन के नाम आज भी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 200 टेस्ट में 51 जबकि वनडे में 49 शतक मारे।

इंग्लैंड सीरीज में बनेगा नया कीर्तिमान

36 वर्षीय कोहली के पास आगामी सीरीज में सचिन का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त करने का मौका है। कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन कंप्लीट करने का नया कीर्तिमान रच सकता है। उन्हें सिर्फ 94 रनों की जरूरत है। सचिन ने 350 वनडे पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। लिस्ट में दूसरे पायदान पर कुमार संगाकारा हैं। श्रीलंका के पूर्व धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज संगाकार ने 378 वनडे पारियों में 14000 रन पूरे किए थे। कोहली के नाम पहले से ही सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000, 12000 और 13000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है। कोहली ने साल 2023 में एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 13 हजार वनडे रन कंप्लीट किए थे। उन्होंने 267 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की जीत का दूसरा नाम बन चुके शिवम दुबे, T20I का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड देखकर रह जाएंगे दंग

"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराटकोहली     # रोहितशर्मा    

trending

View More