संघर्ष कर रहे बाबर आजम का सपोर्ट करें विराट कोहली, पाकिस्तानी फैंस ने भारतीय क्रिकेटर से अपील
2 months ago | 17 Views
पाकिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी है। इस हार का लगभग सारा दोष टीम के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम पर डाल दिया गया है, क्योंकि वे चार पारियों में कुल मिलाकर 70 रन भी नहीं बना सके हैं। बाबर आजम की फॉर्म लंबे समय से खराब चल रही है और ऐसे में पाकिस्तान टीम और बाबर आजम के फैंस ने विराट कोहली से गुहार लगाई है कि वे बाबर आजम का सपोर्ट करें। फैंस चाहते हैं कि विराट कोहली ठीक उसी तरह, बाबर आजम का सपोर्ट करें, जैसे बाबर आजम ने 2022 में उनका सपोर्ट किया था।
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद बाबर आजम ने अगली पारी में 22 रन बनाए और दूसरे मैच की पहली पारी में 31 रन बनाए तो सभी को लगा कि शायद बाबर आजम दूसरी पारी में बड़ा स्कोर कर सकते हैं, लेकिन वे सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह 4 पारियों में वे 64 रन ही बना सके। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने तो बाबर आजम की फॉर्म की आलोचना की, लेकिन फैंस ने विराट कोहली से गुहार लगाई है कि वे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने जूनियर खिलाड़ी की हौसला अफजाई करें।
बता दें कि 2022 में विराट कोहली भी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे और उस दौरान बाबर आजम ने कोहली के इस मुश्किल समय से बाहर आने की कामना की थी और उन्होंने एक्स पर लिखा था, "यह समय भी बीत जाएगा। मजबूत रहो विराट कोहली।" इस पर विराट कोहली का रिएक्शन भी आया था और उन्होंने विराट कोहली को थैंक यू लिखा था। इससे पहले विराट कोहली इंग्लैंड के दौरे पर दो वनडे मैच में 16 और 17 रन बना पाए थे और दो टी20 मैचों में 1 और 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। उस समय विराट कोहली की फॉर्म कुछ ज्यादा ही खराब हो गई थी। हालांकि, विराट उससे उबर गए और अब पाकिस्तानी फैंस चाहते हैं कि विराट भी बाबर आजम का समर्थन करें।
विराट कोहली ने बाबर आजम के ट्वीट के बाद करीब एक महीने का ब्रेक लिया और बल्ले से हाथ तक नहीं लगाया। उन्होंने सीधे एशिया कप 2022 में वापसी की और उस टूर्नामेंट में रन बनाने के साथ-साथ एक शतक भी जड़ा, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका पहला शतक था। उसी साल पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 82 रनों की नाबाद और ऐतिहासिक पारी खेली थी। ऐसा ही हाल इस समय बाबर आजम का है। 616 दिनों से उन्होंने एक अर्धशतक तक टेस्ट क्रिकेट में नहीं जड़ा है। बाबर से कप्तानी भी चली गई है।
आप यहां देख सकते हैं कि पाकिस्तानी फैंस किस तरह विराट कोहली से गुहार लगा रहे हैं...एक फैन ने लिखा, "बाबर आजम ने महान विराट कोहली के लिए ट्वीट किया था, "यह समय भी बीत जाएगा" जब वह फॉर्म में नहीं थे। और विराट कोहली स्वीकार करते हैं कि बाबर आजम भी महान खिलाड़ियों में से एक हैं, इसलिए क्या वह बाबर आजम के लिए ट्वीट करेंगे और कुछ समर्थन दिखाएंगे, क्योंकि बाबर खराब दौर से गुजर रहे हैं।"
एक और शख्स ने लिखा, "ट्वीट देखकर ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली से उम्मीद की जा रही है कि वे बाबर आजम के समर्थन में ट्वीट करेंगे, जो कि कुछ साल पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान द्वारा किए गए "यह समय भी बीत जाएगा" ट्वीट की नकल है। यह बकवास है। यह सिर्फ जुड़ाव की खेती है और कुछ नहीं।"
बाबर और पाकिस्तान टीम के एक और फैन ने लिखा, "विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर आजम से सीनियर हैं। विराट की सामाजिक जिम्मेदारी है कि वे अपने जूनियर खिलाड़ियों को उनके करियर के बुरे दौर में आगे आकर प्रेरित करें। हम उम्मीद करते हैं कि विराट बाबर के लिए वैसे ही खड़े होंगे जैसे बाबर विराट के लिए खड़े हुए थे।"
बाबर आजम इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली टेस्ट सीरीज में खेलेंगे, जबकि विराट कोहली इसी बांग्लादेश टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद का अजीब बयान, देश से मांगी माफी, लेकिन बोले- हम टेस्ट क्रिकेट के लिए...
#