'विराट कोहली दिल्ली में करें केएल राहुल से हिसाब बराबर और बताएं ये उनका मैदान है, आज होगा मैच ऑफ द टूर्नामेंट'

'विराट कोहली दिल्ली में करें केएल राहुल से हिसाब बराबर और बताएं ये उनका मैदान है, आज होगा मैच ऑफ द टूर्नामेंट'

3 days ago | 5 Views

आकाश चोपड़ा ने आज यानी 27 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मैच को मैच ऑफ द टूर्नामेंट का दर्जा दिया है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ऐसा इसलिए कहा है, क्योंकि आज दिल्ली के दो खिलाड़ी दिल्ली में दिल्ली के खिलाफ खेलेंगे। इनमें एक हैं विराट कोहली, जो केएल राहुल से पिछला हिसाब-किताब चुकता करना चाहेंगे और मैच विनिंग पारी खेलकर कांतारा सेलिब्रेशन को दोहराना चाहेंगे।

आईपीएल 2025 का मैच नंबर 46 खास होने वाला है। 10 अप्रैल को इन्हीं दोनों टीमों के बीच बेंगलुरू में मुकाबला खेला गया था, जिसमें केएल राहुल ने 53 गेंदों में 93 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी और बैट घुमाकर उसे पिच पर रखा था और फिल्म कांतारा वाला सेलिब्रेशन किया था और ये बताने की कोशिश की थी कि ये उनका ग्राउंड है, क्योंकि बेंगलुरू से ही आते हैं। यही दबाव अब दिल्ली वर्सेस बेंगलुरू मैच में विराट कोहली पर होगा, क्योंकि वे भी दिल्ली के ही रहने वाले हैं।

ये मेरा मैदान है... जीत के बाद केएल राहुल ने जो कहा उसे सुन विराट कोहली को  मिर्ची लग जाएगी! - kl rahul statement said this is my ground after delhi  capitals

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए वीडियो में कहा, "तुझे किसने कहा कि यहां अनजान बनकर आया कर। इस मैदान में मेहमान बनकर आया कर। एक तुझे ही तो बख्शी है यहां की हुकूमत। ये तेरी सल्तनत है। यहां तू सुल्तान बनकर आया कर। ये वाली फीलिंग लाना चाह रहे हैं हम कोहली के लिए कि भाई जो कांतारा वाला सेलिब्रेशन किया था केएल राहुल ने बेंगलुरु के मैदान पर उसी का तो अब हिसाब किताब करना है बराबर, क्योंकि विराट कोहली दिल्ली में होंगे और अगर दिल्ली में मुकाबला होगा तो भाई दिल्ली किसकी है? दिल्ली तो कोहली की है ना? ऐसे में कोहली को फिर सर्कल बनाना पड़ेगा फिर बताना पड़ेगा कि यह मेरा मैदान है।"

उन्होंने आगे कहा, "इंपॉर्टेंट मैच दोनों टीमों के लिए। जो जीतेगा वो बिल्कुल क्वॉलिफिकेशन के करीब होगा। मैं कहूंगा एक पैर अंदर, क्योंकि यार आठ ही तो जीतने होते हैं। तो वहां तक तो आप ऑलमोस्ट पहुंच गए हैं ना और जो अवे मैच हैं, यह आरसीबी हारती नहीं है। पांच लगातार जीत चुकी है। अब तो घर में भी जीत का शगुन डाल चुकी है। यही कारण है कि यह क्रिकेट का शानदार केल होगा, जो मैच ऑफ द टूर्नामेंट है।"

ये भी पढ़ेंMI vs LSG Pitch Report: वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों को आएगी रास या गेंदबाज बरपाएंगे कहर? जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More