विराट कोहली बोला- मैं अपनी गर्लफ्रेंड को साथ ले आऊं? रवि शास्त्री ने बदला था BCCI का नियम
1 month ago | 5 Views
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पर शतक ठोका और फिर अपने पुराने अंदाज में बैट से फ्लाइंग किस किया, लेकिन उनका यह फ्लाइंग किस 2014-14 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से काफी अलग था। विराट तब काफी ज्यादा एग्रेशन के साथ अपनी सेंचुरी सेलिब्रेट करते थे, लेकिन अब उनके शतक का सेलिब्रेशन काफी अलग हो चुका है। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ने विराट के इस फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन को याद करते हुए 2015 के ऑस्ट्रेलिया दौरे का एक किस्सा सुनाया, जिसमें विराट ने अनुष्का को साथ आने की बात कही थी, लेकिन साथ ही बताया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सिर्फ बीवी को साथ ले जाने की अनुमति देता है।
रवि शास्त्री ने पर्थ टेस्ट के चौथे दिन कहा, ‘मुझे याद है जब मैं 2015 में कोच, विराट कोहली की तब शादी नहीं हुई थी, वह अनुष्का को तब डेट कर रहे थे। तब वह मेरे पास आए थे और कहा था कि सिर्फ बीवियों को साथ ले जाना अलाउड है, क्या मैं अपनी गर्लफ्रेंड को साथ ला सकता हूं? मैंने उनसे कहा, हां क्यों नहीं। तो उन्होंने मुझसे कहा कि बोर्ड इसकी इजाजत नहीं दे रहा है। मैंने फिर फैसला लिया और वह (अनुष्का) साथ आईं और वह विराट कोहली से जुड़ीं और पहले ही मैच में, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट था, उसमें विराट ने 160 रन बनाए और तब ऐसा ही कुछ हुआ था, उसने बैट से फ्लाइंग किस दिया था। तो अनुष्का जो हैं, वह विराट के लिए बहुत अच्छा सपोर्ट रही हैं।’
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2014-15 की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट था और यहां विराट कोहली ने 169 रनों की यादगार पारी खेली थी और तब बैट से फ्लाइंग किस भी दिया था।
ये भी पढ़ें: भुवनेश्वर के लिए ऑक्शन टेबल पर भिड़ गईं तीन टीमें, फिर RCB ने लगा दिया बड़ा दांव