RR vs RCB मैच के दौरान विराट कोहली ने अश्विन की टांग खींची, जानिए क्या हुई थी बातचीत?

RR vs RCB मैच के दौरान विराट कोहली ने अश्विन की टांग खींची, जानिए क्या हुई थी बातचीत?

4 months ago | 38 Views

राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर अश्विन ने बुधवार को बेंगलुरु के खिलाफ मैच जीतने के बाद कहा कि विराट कोहली ने बल्लेबाजी के दौरान कहा था कि वह काफी डिफेंसिव हो रहे हैं। राजस्थान और बेंगलुरु के बीच बुधवार को एलिमिनेटर खेला गया, जिसमें राजस्थान ने बाजी मारी। अश्विन ने मैच शुरू होने से पहले कोहली को चैलेंज दिया था और कहा था कि 'चलो एक बार और लड़ें'। राजस्थान ने आरसीबी को 20 ओवर में 172 रन पर रोक दिया था। इसके जवाब में राजस्थान ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। 

अश्विन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स द्वारा शेयर वीडियो में बताया कि मैच के दौरान फील्डिंग चेंज करने पर कोहली ने उनसे कहा कि तुम डिफेंसिव हो रहे हो। अश्विन ने कहा, ''मैंने उन्हें मैच से पहले मैसेज किया कि चलिए बड़े स्टेज पर एक बार फिर मुकाबला करें। हमारा कई बार मुकाबला हुआ। वह हमेशा आउट नहीं होता है। हमारी काफी चैलेजिंग बैटल होती है। आज भी पांचवीं गेंद डालने के बाद, छठी गेंद पर मैंने एक्सट्रा कवर को पीछे किया और पॉइंट को अंदर ले आया, जिस पर उन्होंने कहा कि तुम काफी डिफेंसिव हो रहे।''

उन्होंने कहा, ''आप एक इंच भी मौका नहीं देना चाहते। आप चैंपियन क्रिकेटर के खिलाफ खेल रहे हैं और आप नहीं चाहते। मुझे अगले बैटल का इंतजार है। वे काफी अच्छी लय के साथ एलिमिनेटर में आए थे और उनके लिए ये टूर्नामेंट आसान नहीं था। लेकिन जिस तरह उन्होंने आखिरी सात मैच खेले उसे मैंने एन्जॉय किया। '

ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने पावरप्ले में तीन ओवर में एक विकेट लेकर 6 रन दिए। अश्विन ने भी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने एक ही ओवर में मैक्सवेल और ग्रीन को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। 

ये भी पढ़ें: एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को बैटिंग पोजिशन बदलने की दी सलाह, कहा- दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है


trending

View More