
रिकी पोंटिंग से आगे निकले विराट कोहली, वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे फील्डर बने
10 days ago | 5 Views
भारतीय टीम के स्टार फील्डर विराट कोहली ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में दो कैच लपके और इसी के साथ वह वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे फील्डर बन गए हैं।
301 मैचों में विराट कोहली ने 161 कैच लपके हैं। श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने के नाम सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 218 कैच लिए हैं। रिकी पोंटिंग के नाम 160 कैच हैं और अब वह तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन 156 कैच के साथ चौथे स्थान पर हैं।
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोश इंग्लिस और नाथन एलिस के कैच लपके। उन्होंने इसी मैच में रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की और फिर उससे आगे निकल गए। स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में मंगलवार को 264 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए। बल्लेबाज हालांकि अनुकूल पिच का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेलकर विकेट गंवाते गए।
स्मिथ आस्ट्रेलियाई पारी के सूत्रधार रहे जिन्होंने तीन अर्धशतकीय साझेदारियां की । उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ दूसरे विकेट के लिये 52, मार्नस लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिये 56 और कैरी के साथ पांचवें विकेट के लिये 54 रन जोड़े । कैरी ने 57 गेंद में 61 रन बनाये जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था।
वनडे में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच
218 - महेला जयवर्धने
161 - विराट कोहली
160 - रिकी पोंटिंग
156 - मोहम्मद अज़हरुद्दीन
142 - रॉस टेलर
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट ने नॉकआउट में एक हजारी बनकर रचा इतिहास, टूटा सचिन का ये धांसू रिकॉर्ड