
विराट कोहली ने बना लिया फॉर्म हासिल करने का मन, संजय बांगर की मदद लेकर कर रहे तैयारी
2 months ago | 5 Views
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद सख्त रवैया अपनाते हुए किसी भी खिलाड़ी के फिट होने की स्थिति में घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है। जिसके कारण रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल सहित कई नेशनल खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए। इस बीच विराट कोहली के भी आगामी मैचों में खेलने की खबरें सामने आई है। इस बीच विराट कोहली का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई में पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के साथ बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं।
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गर्दन में खिंचाव के कारण दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में नहीं खेल पाएंगे लेकिन उन्होंने 30 जनवरी से शुरू होने वाले ग्रुप चरण के अंतिम दौर के मैच के लिए खुद को उपलब्ध रखा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विराट कोहली अपने ऑफ स्टंप की कमजोरी पर काम कर रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आठ पारियों में वह ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर आउट हुए थे। कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक लगाया था लेकिन उसके बाद वह लय में नहीं दिखे और लगातार अपनी कमजोरी की वजह से आउट हुए।
संजय बांगर 2014 से 2018 के बीच भारत के बल्लेबाजी कोच थे। इस दौरान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाया था। बांगर की देखरेख में कोहली ने खेल के तीनों प्रारूपों में अविश्वसनीय ऊंचाइयों को छुआ।
पहली बार इस सत्र में रणजी ट्रॉफी को दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में सभी टीमों ने पांच-पांच मैच खेले थे। दूसरे चरण में प्रत्येक टीम दो-दो मैच खेलेगी। इन मैच में केवल टीम ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए भी काफी कुछ दांव पर लगा होगा, जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद स्पष्ट कह दिया गया कि वे घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पहले ही दिन पाकिस्तान-वेस्टइंडीज की टीम हुई ऑलआउट, 118 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!