Fab 4 में बुरी तरह पिछड़े विराट कोहली, कोविड से पहले था उनका एकछत्र राज

Fab 4 में बुरी तरह पिछड़े विराट कोहली, कोविड से पहले था उनका एकछत्र राज

2 days ago | 5 Views

टेस्ट क्रिकेट में लगभग एक ही समय पर भारत के बल्लेबाज विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने डेब्यू किया था। वे एक समय पर अपनी-अपनी टीमों को कप्तान थे, लेकिन अब सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। इन चारों खिलाड़ियों को फैब 4 में शामिल किया जाता है, क्योंकि ये एक तरह के खिलाड़ी हैं और एक जैसी क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक समय ऐसा था, जब विराट कोहली का फैब 4 पर एकछत्र राज था।

दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली एक समय पर टेस्ट क्रिकेट में फैब 4 में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन आज स्थिति ऐसी है कि विराट कोहली से सभी आगे निकल गए हैं। बात अगर एक जनवरी 2021 की करें तो उस समय विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक थे, जबकि स्टीव स्मिथ 26 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर थे, तीसरे पायदान पर केन विलियमसन थे, जिन्होंने 23 शतक जड़े थे। वहीं, जो रूट महज 17 शतकों के साथ फैब 4 में सबसे आखिरी पायदान पर थे, लेकिन एक जनवरी 2025 से पहले कुछ आंकड़े कुछ और हैं।

चार साल के बाद अगर फैब 4 के सिर्फ शतकों की बात करें तो जो रूट ने अपने शतकों की संख्या दो गुनी से भी ज्यादा कर ली है। वे अब 36 शतकों के साथ सबसे ऊपर चले गए हैं। फैब 4 में वे इस समय नंबर वन हैं। नंबर दो पर केन विलियमसन हैं। उन्होंने पिछले चार साल में 10 शतक जड़े हैं। वे अब 33 शतकों के साथ (कम पारियों में) दूसरे पायदान पर हैं। स्टीव स्मिथ के भी इतने ही शतक हैं, लेकिन उन्होंने पारियां ज्यादा खेली हैं। विराट कोहली पिछले चार साल में सिर्फ 3 ही शतक जड़ पाए हैं और वे पहले से चौथे पायदान पर खिसक गए हैं। इस तरह वे इस फैब 4 की रेस में बुरी तरह पिछड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें: ट्रैविस हेड के खिलाफ गेंदबाजी कैसे करें? हरभजन सिंह ने उन्हीं से पूछ लिया सवाल, मिला ये जवाब

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# विराटकोहली     # क्रिकेट    

trending

View More