विराट कोहली सबसे बड़े फिनिशर...जेम्स एंडरसन ने खुल्लम-खुल्ला किया कबूल, इस खूबी पर हैं फिदा

विराट कोहली सबसे बड़े फिनिशर...जेम्स एंडरसन ने खुल्लम-खुल्ला किया कबूल, इस खूबी पर हैं फिदा

2 months ago | 20 Views

इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की शान में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने कोहली को व्हाइट-बॉल क्रिकेट का सबसे बड़ा बल्लेबाज करार दिया। उन्होंने साथ ही कोहली को सबसे बड़ा फिनिशर बताया है। वह 35 वर्षीय कोहली को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज माइकल बेवन से बेहतर फिनिशर मानते हैं। बता दें कि एंडरसन और कोहली के बीच काफी चर्चित राइवलरी रही। टेस्ट क्रिकेट में दोनों ने 36 पारियों में एक-दूसरे का सामना किया, जिसमें विराट ने 43.57 की औसत से 305 रन बनाए। एंडरसन ने इस दौरान सात बार कोहली को आउट किया।

एंडरसन ने टेलेंडर्स पॉडकास्ट पर कहा, ''मुझे नहीं मालूम कि खेल के इतिहास में विराट कोहली से बेहतर कोई दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने वाला और स्कोर का पीछा करने वाला खिलाड़ी है। लक्ष्य का पीछा करते हुए उनका रिकॉर्ड बिल्कुल गजब का है। उन्होंने दूसरे पारी में स्कोर का पीछा करते हुए जितने शतक बनाए हैं, वो कमाल है।" उन्होंने कहा, "इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि जब कोहली ऐसी सिचुएश में आता है तो उसकी मानसिकता वैसी ही हो जाती है, जैसी होनी चाहिए। उसका कॉन्फिडेंस बहुत हाई है।"

पूर्व गेंदबाज ने आगे कहा, ''ऑस्ट्रेलिया के माइकल बेवन मेरे दिमाग में आते हैं। वह खासतौर पर 1990 के दशक के आखिर और 2000 के दशक की शुरुआत में छठे नंबर पर आकर शानदार फिनिश करते थे।'' वह कोहली की बड़ा स्कोर बनाने की खूब पर फिदा हैं। एंडरसन ने कहा, ''कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाते हैं जबकि बेवन 50, 60 रन बनाने और आखिरी ओवर में खेलने के लिए मशहूर थे। कोहली बड़ा स्कोर बनाते हैं, जिससे उनकी टीम जीत दर्ज करती है। मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि कोहली से बेहतर फिनिशर कोई नहीं है। वह सबसे महान व्हाइट-बॉल बल्लेबाजों में से एक हैं।''

 गौरतलब है कि कोहली ने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। वह अनेक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अब तक 533 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने 283 वनडे मैचों में 13906 रन बनाए हैं, जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं। वह वनडे क्रिकेट में 50 सेंचुरी जमाने वाले इकलौते प्लेयर हैं। उनके बाद लिस्ट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके बल्ले से 40 शतक निकले।

ये भी पढ़ें: टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं सूर्यकुमार यादव, बोले- बहुत लोगों ने कड़ी मेहनत की है, लेकिन अपनी जगह वापस चाहिए मुझे #     

trending

View More