कमबैक किंग हैं विराट कोहली, जब-जब आया खराब दौर, उनके बल्ले ने लिखी वापसी की नई कहानी
17 days ago | 5 Views
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को कमबैक किंग कहा जाता है, क्योंकि वैसे तो वे अपने करियर में बहुत कम बार खराब दौर से गुजरे हैं, लेकिन जब भी उनके साथ ऐसा हुआ है तो उन्होंने अपने बल्ले से इसका जवाब दिया है। फिर चाहे बात ऑस्ट्रेलिया के दौरे की हो, इंग्लैंड में रन बनाने की हो या फिर लंबे समय तक उनके बल्ले से शतक ना आने की हो। विराट कोहली ने एक या दो बार नहीं, बल्कि कई बार अपने बल्ले से दिखाया है कि उनका खराब दौर ज्यादा दिन उनके सामने टिकने वाला नहीं है। उनके 36वें बर्थडे पर जान लीजिए कि विराट कोहली कमबैक की कहानी कैसे लिखते हैं।
1. करियर की शुरुआत में कमबैक
टेस्ट करियर की शुरुआत विराट कोहली के लिए अच्छी नहीं रही थी। वे पहली पांच पारियों में अर्धशतक तक नहीं जड़ पाए थे। इसके अलावा शतक के लिए उनको 15 पारियों का इंतजार करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और रनों का अंबार लगाते चले गए। 2011-12 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों में उन्होंने संघर्ष किया, लेकिन फिर पर्थ में 75 और एडिलेड में उन्होंने शतक जड़कर कमबैक की कहानी लिखी।
2. 2014 इंग्लैंड में रहे थे फेल
साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उन्होंने लगातार दो शतक लगाकर वापसी की थी। दिसंबर से जनवरी तक खेली गई चार मैचों की सीरीज में उन्होंने चार शतक जड़े थे।
3. 2017 में फिर किया संघर्ष
विराट कोहली ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के दौरान संघर्ष किया और तीन मैचों में कुल 46 रन बना पाए। हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने कमबैक किया और श्रीलंका के दौरे पर पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में शतक जड़ा और फिर से कमबैक की कहानी लिख डाली।
4. 2020 से 2023 का लीन पैच
विराट कोहली के करियर में एक ऐसा दौर भी आया, जब वे टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने के लिए बेताब नजर आए। करीब तीन साल तक वे एक टेस्ट शतक भी नहीं जड़ पाए। कुछ अच्छी पारियां उन्होंने खेलीं, लेकिन शतक में उसे तब्दील नहीं कर पाए। इस लीन पैच को भी वे पीछे छोड़ चुके हैं और शतक जड़ चुके हैं।
5. टी20 वर्ल्ड कप 2024 रहा खराब
टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी विराट कोहली के लिए फाइनल को छोड़कर खराब रहा। विराट कोहली फाइनल तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे, लेकिन कमबैक किंग कहे जाने वाले कोहली ने फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाजबाव पारी खेली और टीम के लिए एक बड़ा स्कोर बनाया।
इन कमबैक्स की कहानी को देखकर आपको अंदाजा लग गया होगा कि विराट कोहली फिर से कमबैक कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और उससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज विराट कोहली के लिए अच्छी नहीं गुजरी। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा उनकी वापसी की नई कहानी लिख सकता है।
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर डोमेस्टिक खेल सकते हैं तो विराट कोहली और रोहित शर्मा क्यों नहीं? पूर्व क्रिकेटर ने उठाया मुद्दा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बॉर्डरगावस्करट्रॉफी # विराटकोहली # इंग्लैंड