स्मृति मंधाना के इन सवालों का जवाब विराट कोहली ने दिया है, महिला क्रिकेटर ने बताई मुलाकात की कहानी
3 months ago | 28 Views
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने विराट कोहली को लेकर बयान दिया है। मंधाना ने बताया है कि जब वह विराट से मिलीं तो कई चीजों पर बात हुई। उन्होंने बताया कि विराट ने बताया है कि आपको किसी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरना है, बल्कि टीम जो आपसे चाहती है, वह करना है। मंधाना आरसीबी की महिला टीम के लिए खेलती हैं और विराट कोहली करियर की शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं। वुमेंस टीम खिताब जीत चुकी है, लेकिन मेंस टीम का खिताबी सूखा लगातार जारी है।
स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट कमेंटेटर जतिन सप्रू ने बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना से पूछा कि मेंस टीम में आपका पसंदीदा बल्लेबाज कौन है तो इसका जवाब उन्होंने बिना देरी किए दिया और विराट कोहली का नाम लिया। इसके बाद सप्रू ने पूछा कि जब आप उनसे मिलीं या मिलती हैं तो क्या बातें करती हैं। इस पर मंधाना ने कहा, "मैंने उनसे बल्लेबाजी के बारे में बहुत सी बातें पूछीं, मैं वास्तव में जानना चाहती थी कि उनकी मानसिकता क्या है और मुझे हर दौरे के बाद अपनी ग्रिप बनाने में थोड़े समस्या लगती है, इसलिए मैंने उनसे इसके बारे में पूछा।"
मंधाना ने आगे कहा, "मानसिकता के बारे में भी हमने कई बार बात की। आप सभी ने पूछा कि आप इन सभी उम्मीदों को कैसे पूरा करते हैं? क्योंकि उनसे बहुत सारी एक्सपेक्टेशन्स होती हैं। इस पर उन्होंने बस इतना कहा कि मैं इसे अपेक्षाओं के रूप में नहीं देखता। मैं बस वही करता हूं, जो मेरी टीम चाहती है। यह कुछ ऐसा था और आप जानते हैं कि हमारे अंदर कहीं न कहीं यह बात है, लेकिन यह कभी सामने नहीं आती। हम भी ये बात जानते हैं, लेकिन यह हमारे प्रदर्शनों में कभी सामने नहीं आती। हालांकि, उनसे यह सुनने के बाद मुझे लगता है कि इससे मेरा माइंडसेट बेहतर हुआ।"
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने आयरलैंड को 275 रनों से हराया, फिर भी नहीं बना वर्ल्ड रिकॉर्ड; ये आंकड़ा देख चौंक जाएंगे आप
#