कानपुर में स्वागत के समय विराट कोहली हुए थोड़े परेशान, बोले- दो ही हाथ हैं मेरे, VIDEO वायरल
2 months ago | 23 Views
भारतीय क्रिकेट टीम दो मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के लिए कानपुर पहुंच चुकी है। इंडिया और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम 24 सितंबर को कानपुर पहुंची और यहां लैंडमार्क होटल में ठहरी हुई है। भारतीय टीम का होटल लैंडमार्क में शानदार स्वागत हुआ, लेकिन इस दौरान स्टार क्रिकेटर विराट कोहली थोड़े से परेशान और असहज नजर आए। विराट के एक हाथ में टैब और फोन था, जब उनका वेलकम किया गया, तो उन्हें फूल भी दिए गए, जिसके बाद उनके दोनों हाथ भर गए थे और तभी वहां मौजूद एक शख्स ने उनसे हाथ मिलाना चाहा, लेकिन विराट के दोनों हाथ भरे हुए थे, तो वह हाथ नहीं मिला पाए और उन्होंने कहा, दो ही हाथ हैं मेरे।
विराट के बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत का स्वागत हुआ। विराट, पंत और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर एक साथ कानपुर एयरपोर्ट पर नजर आए थे, जबकि रोहित शर्मा और शुभमन गिल साथ दिख रहे थे। टीम इंडिया ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच 280 रनों से जीता था, जो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला गया था। चेन्नई में भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ और दो स्पिनरों के साथ उतरी थी, लेकिन कानपुर में कहानी थोड़ी अलग दिख सकती है। कानपुर की पिच स्पिनरों की मददगार हो सकती है और ऐसे में भारतीय टीम दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनरों के कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है।
चेन्नई टेस्ट की बात करें तो विराट कोहली पहली पारी में छह रन बनाकर जबकि दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हो गए थे। कानपुर में विराट कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद फैन्स लगाए बैठे हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी चेन्नई टेस्ट मैच में नहीं चल पाए थे, पहली पारी में छह और दूसरी पारी में पांच रन बनाकर आउट हुए थे। इन दोनों से भारतीय फैन्स को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। शुभमन गिल, ऋषभ पंत, आर अश्विन ने पहले टेस्ट मैच में शतक ठोके थे, वहीं रविंद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल के बैट से पचासे निकले थे।
इसे भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया की हार में मिचेल स्टार्क का रहा बड़ा रोल, फिर भी बना डाला यह खास रिकॉर्ड
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !