विराट कोहली ने T20 World Cup 2024 के लिए कसी कमर, न्यूयॉर्क में अपने पहले नेट सेशन में लिया हिस्सा

विराट कोहली ने T20 World Cup 2024 के लिए कसी कमर, न्यूयॉर्क में अपने पहले नेट सेशन में लिया हिस्सा

4 months ago | 25 Views

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली सबसे आखिर में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे। यहां तक कि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में भी हिस्सा नहीं लिया। वे वॉर्मअप मैच से ठीक एक दिन पहले न्यूयॉर्क पहुंचे थे। ऐसे में मैनेजमेंट ने उनका आराम देना उचित समझा। विराट इसके बाद फोटो सेशन में नजर आए और थोड़ी बहुत ट्रेनिंग की, लेकिन सोमवार 3 जून से उन्होंने अपनी फुल ट्रेनिंग और नेट सेशन की शुरुआत कर दी है। इस तरह वे आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को होने वाले मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। 

विराट कोहली की तमाम तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें विराट कोहली नेट सेशन से पहले ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वॉर्मअप मैच में टीम के साथ थे और मैच खत्म होने के बाद विपक्षी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते नजर आए थे, लेकिन उन्होंने मैच में हिस्सा नहीं लिया था। वे स्टेडियम इसलिए पहुंचे थे, क्योंकि वे न्यूयॉर्क के नए नवेले स्टेडियम को देखना चाहते थे और पिच को देखना चाहते थे, क्योंकि इसी मैदान पर टीम इंडिया तीन मैच खेलने वाली है।

आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को और पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को इसी मैदान पर भारतीय टीम अपने ग्रुप मैच खेलेगी। अगला मैच टीम इंडिया का नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 12 जून को मेजबान यूएसए के खिलाफ है। इसके बाद टीम फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलने उतरेगी। ये मैच 15 जून को आयोजित होगा। हालांकि, सभी की नजरें भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर हैं, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ये सबसे ज्यादा चर्चित मुकाबला है, जिसको लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है। 

ये भी पढ़ेंः श्रीलंका वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच में बना t20 वर्ल्ड कप के इतिहास का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, आप भी जानिए

trending

View More