BGT के लिए सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचे विराट कोहली, अब करेंगे साथी खिलाड़ियों का इंतजार
3 days ago | 5 Views
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम दो बैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। एक बैच 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुका है, वहीं एक बैच आज यानी, सोमवार 11 नवंबर को उड़ान भरेगा। मगर हैरानी की बात यह है कि विराट कोहली इन दोनों बैच में नहीं होंगे क्योंकि वह टीम से पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। जी हां, कोहली को शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ देखा गया था। शायद उसी समय उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरी थी। विराट कोहली रविवार शाम ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे।
TOI को एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया, "विराट कोहली दोनों बैचों से पहले ही रवाना हो गए हैं और पर्थ पहुंच चुके हैं। खिलाड़ियों का एक बैच पहले ही रवाना हो चुका है और दूसरा बैच आज रवाना होगा।"
10 नवंबर को रवाना हुआ बैच आज दोपहर ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएगा, वहीं 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने वाला भारतीय खिलाड़ियों का दूसरा बैच मंगलवार को वहां पहुंचेगा। मंगलवार को ही टीम इंडिया का पहला सेशन है। बता दें, सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा।
आज सुबह टीम इंडिया के हेड कोच ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसके बाद टीम के बाकी खिलाड़ी दूसरे बैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ होंगे या नहीं ये सबसे बड़ा सवाल है।
दरअसल, रोहित शर्मा के दूसरा नन्हा मेहमान आने वाला है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह सीरीज का पहला मैच भी मिस कर सकते हैं।
जब गौतम गंभीर से प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रोहित शर्मा की उपलब्धता पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक कप्तान की ओर से कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है, सीरीज के शुरू होने से पहले जरूर इसकी पुष्टि हो जाएगी।
अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट मिस करते हैं तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई करेंगे, वहीं यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर केएल राहुल या फिर अभिमन्यु ईश्वरन में से कोई हो सकता है।
ये भी पढ़ें: पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? कोहली की फॉर्म पर सवाल उठाने पर गंभीर ने दिया मुंहतोड़ जवाब