विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल पूरे, उनके ये रिकॉर्ड्स तोड़ने में नई पीढ़ी के भी छूटेंगे पसीने
4 months ago | 27 Views
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 18 अगस्त, 2008 को इंटरनेशनल डेब्यू किया था। कोहली ने अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला, जो वनडे था। वह पहले मैच में 22 गेंदों में महज 12 रन ही बना सके थे। हालांकि, कोहली ने असफलता को जल्द पीछा छोड़ दिया और अगले ही मुकाबले में 37 रन की प्रभावी पारी खेली। उन्होंने 19 साल की उम्र में दिखा दिया था कि वह लंबी रेस का हिस्सा बनने आए हैं। कोहली ने अपनी घातक बल्लेबाजी से दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने रिकॉर्ड्स का अंबार लगा रखा है। चलिए, आपको कोहली के कुछ धांसू रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जिन्हें तोड़ने में नई पीढ़ी के पसीने छूटेंगे।
ये कारनामा करने वाले इकलौते प्लेयर
'किंग' कोहली 50 वनडे शतक जड़ने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं। उन्होंने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के के दौरान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। सचिन ने अपने करियर में 49 वनडे सेंचुरी ठोकीं। कोहली किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सर्वाधिक वनडे शतक जड़ने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 10 सेंचुरी जमाई हैं। कोहली सबसे तेज 13 हजार वनडे रन कंप्लीट करने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 267 पारियों में में यह आंकड़ा छुआ था। वह टी20 इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने यह कारनामा सात बार अंजाम दिया है। उन्होंने टी20आई में सबसे अधिक 38 फिफ्टी लगाई हैं।
भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान
कोहली ने कई साल भारतीय टीम की कमान संभाली। उन्होंने टेस्ट में कामयाबी का नया कीर्तिमान रचा। वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 68 टेस्ट मैच खेले और 40 में विजयी परचम फहराया। भारत को इस दौरान 17 मैचों में हार मिली। कोहली के बाद लिस्ट में दिग्गज एमएस धोनी हैं। धोनी की अगुवाई में भारत ने 60 टेस्ट में से 27 जीते और 18 गंवाए। कोहली ने जनवरी 2022 में भारत की कप्तानी छोड़ी। बतौर कप्तान कोहली के नाम एक और खास रिकॉर्ड दर्ज है। वह कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी मारने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली ने सात बार ये कमाल किया है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा पांच डबल सेंचुरी के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
अब तक 533 मैच खेल चुके कोहली
कोहली अपने करियर में अब तक कुल 533 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वह सबसे ज्यादा इंटरेशनल मैच खेलने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं। कोहली आने वाले दिनों में धोनी को पछाड़ेंगे, जिन्होंने 538 मुकाबले खेले। कोहली ने 133 टेस्ट में 49.15 की औसत से 8848 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 295 वनडे मैचों में 58.18 की औसत से 13906 रन बटोरे हैं। उन्होंने 50 ओवर फॉर्मेट में 72 फिफ्टी जड़ी हैं। कहोली ने 125 टी20 इंटरनेशल मुकाबलों में 4188 रन जुटाए। उनका सबसे छोटे फॉर्मेट में औसत 48.69 का रहा। उन्होंने इसमें एक शतक जमाया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
ये भी पढ़ें: पैट कमिंस ने क्रिकेट से क्यों लिया ब्रेक? इंडिया टेस्ट सीरीज से पहले चौंकाया; बोले- मैं 18 महीने से...
#