T20I क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास 'बादशाहत' हासिल करने का मौका, बाबर आजम से हैं इतने रन पीछे

T20I क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास 'बादशाहत' हासिल करने का मौका, बाबर आजम से हैं इतने रन पीछे

3 months ago | 27 Views

Virat Kohli Most Runs in T20I: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में लय पकड़ चुके हैं। लीग स्टेज में भले ही उनका बल्ला खामोश रहा था, मगर जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे वह फॉर्म हासिल करते हुए नजर आ रहे हैं। आज यानी, सोमवार 24 जून को भारत का सुपर-8 का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। इस मैच के जरिए ही भारत अपना सेमीफाइनल का टिकट कटा सकता है। ऐसे में भारत को इस बड़े मैच में विराट कोहली से बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी। किंग कोहली का बल्ला अगर आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चलता है तो वह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़ T20I क्रिकेट में एक बार फिर 'बादशाहत' हासिल कर सकते हैं।

वेस्टइंडीज पर T20 World Cup 2024 से बाहर होने का खतरा, साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए चाहिए इतने रन

जी हां, बाबर आजम ने हाल ही में विराट कोहली को T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पछाड़ा था। दोनों दिग्गजों के बीच हालांकि ज्यादा अंतर नहीं है। ऐसे में आज विराट की नजरें बाबर आजम को पछाड़ फिर से 'बादशाहत' हासिल करने पर होगी।

बाबर आजम ने अभी तक T20I क्रिकेट में खेले 123 मैचों में 41.03 की औसत के साथ सबसे अधिक 4145 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली के बल्ले से 122 मैचों में 49.43 की औसत के साथ 4103 रन निकले हैं और वह दूसरे पायदान पर हैं।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश की साया, अगर मैच धुला तो क्या होगा? समझें सेमीफाइनल का समीकरण

अगर किंग कोहली के बल्ले से आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 रन निकलते हैं तो वह बाबर आजम को पछाड़ T20I क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे।

बता दें, इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 4073 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। बाबर आजम को इस लिस्ट में पछाड़ने के लिए हिटमैन को 72 रनों की दरकार है।

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

बाबर आजम- 4145
विराट कोहली- 4103
रोहित शर्मा- 4073
पॉल स्टर्लिंग- 3601
मार्टिन गप्टिल- 3531

T20 World Cup Semi Final Scenario: इंग्लैंड ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट, भारत समेत इन टीमों को अब क्या करना होगा?

T20I वर्ल्ड कप में अभी तक कैसा रहा विराट कोहली का प्रदर्शन?

विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। लीग स्टेज की शुरुआत में उनका बल्ला एकदम खामोश रहा था। आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 1 रन बनाया था, वहीं चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ वह 4 रन बनाकर आउट हुए थे। यूएसए के खिलाफ तो कोहली खाता भी नहीं खोल पाए थे और गोल्डन डक का शिकार बने थे।

लीग स्टेज में 5 रन बनाने के बाद कहा जा रहा था कि विराट को वापस नंबर-3 पर खेलना चाहिए, मगर टीम मैनेजमेंट अपने फैसले पर डटी रही। कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 के पहले मुकाबले में 24 गेंदों पर 24 रन बनाए, वहीं पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 28 गेंदों पर 1 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों के साथ 38 रनों की पारी खेली। उम्मीद है कोहली के बल्ले से आज इस वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक निकलेगा।

ये भी पढ़ें: t20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुई usa की टीम के कप्तान का दावा- ये टूर्नामेंट अमेरिका के लोगों की आंख खोल देगा

#     

trending

View More