विराट कोहली ने भी कर लिया ‘शतकों का शतक’ पूरा, सचिन तेंदुलकर के लीजेंड्री क्लब में हुए शामिल
1 month ago | 5 Views
विराट कोहली ने भी ‘शतकों का शतक’ पूरा कर लिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का शतक सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, लेकिन विराट कोहली ने भी शतकों का शतक पूरा कर लिया है। हालांकि, उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट में अपने शतकों की संख्या को 100 पहुंचा दिया है। इस तरह वह सचिन तेंदुलकर के लीजेंड्री क्लब में शामिल हो गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जड़ने से विराट कोहली अभी 19 शतक दूर हैं। इंटरनेशल क्रिकेट में उनके नाम अब 81 सेंचुरी हो चुकी हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने 30वां टेस्ट शतक जड़ा। वे 50 शतक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ चुके हैं। इसके अलावा एक शतक उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी जड़ा है। इस तरह उनके शतकों की संख्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 81 हो चुकी है, जबकि 19 शतक उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में जड़े हैं। 19 में से 8 शतक उन्होंने आईपीएल में जड़े हैं। इसके अलावा 4 शतक उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में बनाए हैं। वहीं, 7 शतक उन्होंने रणजी ट्रॉफी और अन्य घरेलू क्रिकेट में ठोके हैं। इस तरह उनके शतकों की संख्या प्रोफेशनल क्रिकेट में 100 हो गई है।
विराट कोहली के शतक
50 शतक - ODI क्रिकेट
30 शतक - टेस्ट क्रिकेट
1 शतक - T20I क्रिकेट
8 शतक - IPL
7 शतक - फर्स्ट क्लास क्रिकेट
4 शतक - लिस्ट ए क्रिकेट
विराट कोहली ने 143 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में शतक जड़ा। उनका ये सातवां टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया में था। वे भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने सात शतक टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर जड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया में इससे पहले 6 शतक सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए जड़े थे। वे दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 7 या इससे ज्यादा शतक ऑस्ट्रेलिया में जड़े हैं।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने जड़ा शानदार सिक्स, लेकिन पर्थ स्टेडियम के सिक्योरिटी गार्ड को लगी भयंकर चोट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# विराट कोहली # शुभमन गिल # रविचंद्रन अश्विन