Virat Kohli T20I Retirement: विराट कोहली ने लिया टी20 इंटरनेशनल से संन्यास, यहां देखें जादुई आंकड़े

Virat Kohli T20I Retirement: विराट कोहली ने लिया टी20 इंटरनेशनल से संन्यास, यहां देखें जादुई आंकड़े

2 months ago | 16 Views

Virat Kohli T20I Retirement: टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने के साथ ही विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। पूरे टूर्नामेंट में खामोश रहा विराट कोहली का बल्ला फाइनल मुकाबले में जमकर बोला। विराट कोहली ने संकट के समय टीम को संभाला और संयम के साथ आक्रामकता का शानदार परिचय दिया। कोहली (76) की सूझबूझ भरीऔर अक्षर पटेल (47) के साथ 72 रनों की महत्वपूर्ण भागीदारी की मदद से भारत ने सात विकेट पर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया। विराट ने मार्को जानसन के पहले ओवर में तीन चौके लगाकर अपने इरादों का इजहार किया। 

हैरान करने वाले स्टैट्स
विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल में आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने कुल 124 मैच खेले हैं। 124 मैचों की 116 पारियों में कोहली 31 बार नाबाद रहे हैं। कोहली ने इस दौरान कुल 4112 रन बनाए हैं, जबकि हाइएस्ट निजी स्कोर 122 रन रहा है। विराट को औसत 48.38 रहा और स्ट्राइक रेट 137.2 रहा। कोहली टी20 अंतर्राष्ट्रीय में एक शतक भी लगाया है। इसके अलावा 37 अर्धशतक भी बना चुके हैं। अगर बाउंड्रीज की बात करें तो कोहली ने 363 चौके और 122 छक्के लगाए हैं।

19 नवंबर का सपना हुआ पूरा
पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में अधूरा रहा सपना आखिरकार वेस्टइंडीज में पूरा हुआ। रोहित शर्मा की टीम के साथ टीवी के आगे नजरें गड़ाये बैठे भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की आंखें भी छलछला गईं। पावरप्ले में मिले शुरूआती झटकों से उबरते हुए विराट कोहली और अक्षर पटेल ने भारत को में सात विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया। जवाब में हेनरिक क्लासेन (27 गेंद में 52 रन) ने एक समय दक्षिण अफ्रीका को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन भारत ने हार की कगार पर पहुंचकर जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें: ind vs sa: डिकॉक फाइनल में फिफ्टी से चूके मगर रचा नया कीर्तिमान, कैलिस का 15 साल पुराना रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

#     

trending

View More