विराट कोहली, शुभमन गिल या केएल राहुल? किसने जीता चैंपियंस ट्रॉफी में पहला बेस्ट फील्डर का मेडल

विराट कोहली, शुभमन गिल या केएल राहुल? किसने जीता चैंपियंस ट्रॉफी में पहला बेस्ट फील्डर का मेडल

27 days ago | 5 Views

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का विजयी आगाज रहा। बांग्लादेश को पहले मुकाबले में 6 विकेट से रौंदकर भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत की। भारत की जीत में मोहम्मद शमी के साथ शुभमन गिल चमके। शमी ने जहां 5 विकेट हॉल लेकर गेंदबाजी में कहर बरपाया, वहीं बल्ले से गिल ने कमाल दिखाया और अपने वनडे करियर का 8वां शतक जड़ा। बांग्लादेश ने भारत के सामने 229 रनों का टारगेट रखा था, जिसे टीम इंडिया ने 47वें ओवर में ही चेज कर लिया। मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर के लिए मेडेल सेरेमनी हुई जिसमें विराट कोहली, शुभमन गिल और केएल राहुल के नाम शॉर्टलिस्ट हुए।

शुभमन गिल ने स्लिप में मेहदी हसन मिराज का शानदार कैच लपका, वहीं विराट कोहली ने भी दो लाजवाब कैच पकड़ अपना योगदान दिया।

हालांकि इन दोनों को पछाड़ते हुए केएल राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी में पहला बेस्ट फील्डर का मेडल अपने नाम किया। राहुल ने शानदार विकेट कीपिंग के साथ कुल तीन कैच लपके, जिसका उन्हें मेडल के रूप में ईनाम मिला।

कैसा रहा भारत वर्सेस बांग्लादेश मैच?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, महज 35 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। उस समय ऐसा लग रहा था कि भारत बांग्लादेश को 100 रन के अंदर समेट देगा, मगर तब तौहीद हृदोय (100) और जाकर अली (68) ने शतकीय साझेदारी कर ना सिर्फ टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि बांग्लादेश को 200 के पार पहुंचाने में भी मदद की। बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 228 रनों पर सिमट गई।

इस स्कोर का पीछा टीम इंडिया ने 46.3 ओवर में 6 विकेट रहते आसानी से कर लिया। शुभमन गिल वनडे करियर का 8वां शतक जड़ 101 रनों की नाबाद पारी खेली, इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी-शुभमन गिल की तारीफ करने के बाद रोहित ने निकाली खामी, जानिए हैट्रिक नहीं होने पर क्या बोले

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# मोहम्मदशमी     # विराटकोहली     # शुभमनगिल    

trending

View More