विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी का हुआ मुकाबला, तो वेंकटेश अय्यर ने किसे चुना?

विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी का हुआ मुकाबला, तो वेंकटेश अय्यर ने किसे चुना?

21 days ago | 12 Views

टीम इंडिया के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने लंकाशर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेला। इस बीच लंकाशर क्रिकेट ने वेंकटेश अय्यर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनसे This or That क्विज खेला गया। This or That क्विज में आपके सामने दो नाम रखे जाते हैं और आपको उनमें से एक चुनना होता है। वेंकटेश अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेलते हैं और वहां फिल सॉल्ट भी उनकी टीम का हिस्सा हैं। इस क्विज से एक बात तो साफ हो गई कि वेंकटेश अय्यर को फिल सॉल्ट काफी पसंद हैं। इस क्विज की शुरुआत ही फिल सॉल्ट और क्विंटन डिकॉक के नाम के साथ हुई, जिसके जवाब में वेंकटेश अय्यर ने सॉल्ट को चुना। इसके बाद डेविड वॉर्नर, लसिथ मलिंगा, क्रिस गेल पर भी वेंकटेश अय्यर ने फिल सॉल्ट को ही तरजीह थी।

जब फिल सॉल्ट या एबी डिविलियर्स में से एक को चुनने की बारी आई तो वेंकटेश अय्यर ने एबीडी को चुना। इसके बाद एबी डिविलियर्स या जैक कालिस की च्वॉइस आई, तो वेंकटेश अय्यर ने कालिस को चुना। इसके बाद जोस बटलर और कालिस में से वेंकटेश ने कालिस को ही चुना। कालिस के साथ फिर आया ब्रेंडन मैक्कलम का नाम और यहां वेंकटेश अय्यर ने मैक्कलम को चुना।

मैक्कलम को वेंकटेश अय्यर ने फिर स्टीव स्मिथ, रिकी पोंटिंग के ऊपर चुना, लेकिन फिर आ गया एमएस धोनी का नाम। वेंकटेश अय्यर ने इसके बाद एमएस धोनी को चुना और उनके मुकाबले में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे नाम भी आए, लेकिन अंत तक अय्यर धोनी के नाम के साथ ही अड़े रहे। वेंकटेश अय्यर की बात करें तो उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए दो वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 29 साल के वेंकटेश अय्यर को एक समय हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जाने लगा था। वेंकटेश बैटिंग ऑलराउंडर हैं।

ये भी पढ़ें: अगले महीने से शुरू होगा लीजेंड लीग क्रिेकेट का तीसरा सीजन, 40 साल बाद कश्मीर में खेलेंगे दिग्गज क्रिकेटर, कल होगी नीलामी

#     

trending

View More