Virat Kohli Birthday: किंग कोहली के नाम दर्ज हैं ये अचीवमेंट्स, तोड़ चुके हैं ‘क्रिकेट के भगवान’ का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड
19 days ago | 5 Views
टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर 2024 को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन ये उनके करियर का शायद सबसे खराब जन्मदिन रहा होगा, क्योंकि वे इस समय फॉर्म से जूझ रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल की पारी को छोड़ दें तो वे इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में संघर्ष करते नजर आए हैं। हालांकि, किंग कोहली अभी भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं और कई बड़े रिकॉर्ड और उपलब्धियां उनके नाम दर्ज हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर जान लीजिए कि विराट कोहली ने क्या कुछ अपने करियर में अब तक अचीव किया है।
विराट कोहली ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। वे वनडे विश्व कप जीत चुके हैं, जबकि टी20 विश्व कप विजेता भी वन चुके हैं। इसके अलावा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी उन्होंने एक खिलाड़ी के तौर पर जीती है। कप्तान के तौर पर अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता रहे हैं। मौजूदा समय में एक्टिव क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा रन उन्हीं के नाम हैं। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27134 रन बना चुके हैं और 80 शतक जड़ चुके हैं। कोई अन्य खिलाड़ी शतकों के मामले में विराट के आसपास भी नहीं हैं, जो एक्टिव क्रिकेटर हो।
2023 में क्रिकेटर के तौर पर वे एशिया कप भी जीत चुके हैं। वे भले ही इस समय अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हों, लेकिन विराट कोहली के करियर का औसत अभी भी 52.78 का है। वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एकमात्र और दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 50 शतक जड़े हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुकर 49 शतक वनडे क्रिकेट में जड़े थे। वे टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी हासिल करने में सफल रहे थे। वे भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी रहे हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट मैच भारत ने उन्हीं की कप्तानी में जीते हैं।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# विराटकोहली # क्रिकेट # जन्मदिन