विराट, मैं तुम्हारा पिता हूं…ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने की बेशर्मी की सारी हदें पार; फैंस बोले- कुछ तो शर्म करो

विराट, मैं तुम्हारा पिता हूं…ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने की बेशर्मी की सारी हदें पार; फैंस बोले- कुछ तो शर्म करो

2 days ago | 5 Views

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 की शुरुआत में जो विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया मीडिया के लिए सुपरस्टार था वो चौथे मैच के आते-आते उनके लिए विलन बन गया है। मेलबर्न टेस्ट में सैम कॉन्सटस के साथ पहले दिन हुई झड़प के बाद एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी, उन्होंने 19 साल के इस ओपनर की तस्वीर लगाकर लिखा ‘विराट, मैं तुम्हारा पिता हूं’। ऑस्ट्रेलियाई अखबार की यह हेडलाइन सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है और भारतीय फैंस इसकी निंदा कर रहे हैं। फैंस का कहना है कुछ तो शर्म करो…

सैम कॉन्सटस को ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में डेब्यू का मौका दिया, अपनी पहली ही पारी में उन्होंने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आड़े हाथों लिया और उनके खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की। इस दौरान विराट कोहली के साथ उनकी झड़प हुई और भारतीय बल्लेबाज ने उन्हें कंधा भी मारा था।

हालांकि आईसीसी ने इस हरकत के चलते विराट कोहली पर जुर्माना ठोक दिया और इस भारतीय स्टार प्लेयर ने उसे स्वीकार भी कर लिया है, मगर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया विराट कोहली पर निशाना साधने से नहीं थक रहा है।

इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई टैबलॉयड 'संडे टाइम्स' ने ये जो हेडलाइन दी है उसने भारतीय फैंस को हिलाकर रख दिया है। फैंस का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपना नया निचला स्तर छू लिया है।

चौथे दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। मेजबानों के पास अभी भी 158 रनों की बढ़त है। भारत को यह दो सफलताएं सैम कॉन्सटस और उस्मान ख्वाजा के रूप में मिली जिन्हें क्रमश: जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया। इससे पहले नीतीश रेड्डी के शतक के दम पर भारत ने मैच में वापसी की है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के आगे टीम इंडिया 369 रन ही बना पाई।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट बना टीम इंडिया के लिए नासूर, 63 साल के बाद किसी जोड़ी ने किया ऐसा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बॉर्डरगावस्करट्रॉफी     # विराटकोहली     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More