जिगरी सचिन को पहचान नहीं पाए विनोद कांबली, फिर अचानक पकड़ लिया हाथ; इमोशनल मुलाकात का वीडियो हुआ वायरल

जिगरी सचिन को पहचान नहीं पाए विनोद कांबली, फिर अचानक पकड़ लिया हाथ; इमोशनल मुलाकात का वीडियो हुआ वायरल

3 months ago | 5 Views

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और उनके बचपन के दोस्त विनोद कांबली की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। दोनों मंगलवार (3 दिसंबर) को रमाकांत आचरेकर स्मारक के उद्घाटन के कार्यक्रम में मिले। सचिन और कांबली ने आचरेकर के मार्गदर्शन में क्रिकेट का ककहरा सीखा था। 52 वर्षीय कांबली की तबीयत लंबे समय से खराब है। कांबली जब स्टेज पर जिगरी सचिन से मिले तो इमोशनल हो गए। सचिन ही उनके पास चलकर आए थे। हालांकि, कांबली कुछ पलों के लिए सचिन को पहचान नहीं पाए।

वीडियो में देख जा सकता है कि सचिन जैसे ही कांबली के पास आते हैं तो कुछ पलों के लिए उन्हें ताकते रहते हैं। वह जब सचिन तो पहचान लेते हैं तो अचानक उनका हाथ पकड़कर अपनी ओर खींचते हैं। कांबली ने खड़े होकर सचिन से मिलने की कोशिश लेकिन कमजोरी के कारण ऐसा नहीं कर पाए। उसके बाद एक शख्स कांबली के पास आता है और उन्हें वहीं बैठे रहने को कहता है। इसके बाद, सचिन वहां से चले जाते हैं। सचिन ने कांबली और अन्य लोगों के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में आचरेकर स्मारक का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी मौजूद थे।

सचिन और कांबली की मुलाकात पर क्रिकेट फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''कांबली एक शानदार खिलाड़ी थे लेकिन उनका करियर बर्बाद हो गया।'' एक ने लिखा, ''क्या कांबली को मानसिक या स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या है?'' बता दें कि कांबली को पहले स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां रही हैं। 2013 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। तब एक पुलिस ऑफिसर ने उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचाकर जान बचाई थी।

सचिन ने नवंबर 1989 में इंटरनेशनल डेब्यू किया। वहीं, कांबली ने 1991 में भारत के लिए पदार्पण किया। उन्होंने पहला इंटरनेशनल मैच शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ खेला, जो वनडे था। कांबली ने अपने करियर में 104 वनडे मैचों 2477 रन बनाए। उन्होंने 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में 1084 रन जुटाए। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 129 मैचों में 59.67 की औसत से 9965 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: सुफियान ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, उमर की 15 साल पुरानी मेहनत 'गुल'; ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# सचिनतेंदुलकर     # विनोदकांबली     # इंग्लैंड    

trending

View More