विनोद कांबली ने एक्सेप्ट किया कपिल देव का ये ऑफर, सचिन संग रिश्ते पर खुलकर की बात

विनोद कांबली ने एक्सेप्ट किया कपिल देव का ये ऑफर, सचिन संग रिश्ते पर खुलकर की बात

9 days ago | 5 Views

हाल ही में रमाकांत आचरेकर के मेमोरियल इवेंट पर विनोद कांबली की हालत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था, उससे पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह बीमारी के चलते बेहोश हो गए थे। कांबली की यह हालत देख 1983 वर्ल्ड कप टीम के खिलाड़ियों ने उनकी मदद करने का फैसला किया, कपिल देव ने उन्हें 15वीं बार रिहैब कराने की मदद का ऑफर दिया जिसे कांबली ने एक्सेप्ट कर लिया है। कांबली ने इसका खुलासा हाल ही में किया और सचिन संग अपने रिश्तों पर भी बात की।

कपिल एंड कंपनी ने कांबली को दोबारा अपने पैरों पर खड़ा करने में मदद की पेशकश इसी शर्त पर की थी जब पूर्व भारतीय बल्लेबाज आवश्यक उपाय करने और रिहैब में जाने के लिए तैयार हो।

कांबली ने कुछ समय पहले बताया था कि उनका आय का एकमात्र स्रोत बीसीसीआई की पेंशन है, जो 30,000 प्रति माह है।

विक्की लालवानी को उनके यूट्यूब चैनल पर जब कांबली से उनकी मौजूदा वित्तीय स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "बुरी स्थिति है।"

उन्होंने साथ ही कहा, "लेकिन जिस तरह से मेरी पत्नी ने सब कुछ संभाला है, उसके लिए मैं उन्हें सलाम करता हूँ। [सुनील] गावस्कर ने सबसे पहले प्रतिक्रिया दी (कपिल देव के प्रस्ताव पर)। निश्चित रूप से, मुझे (रिहैब में जाने में) कोई हिचकिचाहट नहीं है, क्योंकि जब तक मेरा परिवार मेरे साथ है, मुझे किसी भी चीज या किसी से डर नहीं है। मैं इसे पूरा करूंगा और वापस आऊंगा। मैं वापस आऊंगा।"

विनोद कांबली ने 2009 में सचिन तेंदुलकर को लेकर एक विवादित बयान दिया था कि उनके दोस्त ने उनकी पर्याप्त मदद नहीं की। बताया जाता है कि इसके बाद से ही दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी।

मगर इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि अब उनके सचिन के साथ रिश्ते काफी सही है। अपने पुराने बयान को लेकर कांबली ने कहा कि वह काफी निराश थे, जिस वजह से उन्होंने ऐसा बयान दिया। उन्हें लगा कि सचिन की ओर से उन्हें उतनी मदद नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी। इसके अलावा कांबली ने यह भी खुलासा किया कि 2013 में सचिन ने उन्हें दो सर्जरी के लिए पैसे दिए थे।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: क्या एडिलेड में टीम इंडिया से हुई थी बड़ी भूल? रिकी पोंटिंग बोले- रोहित शर्मा को आते ही…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# कपिल शर्मा     # बॉलीवुड    

trending

View More