IPL 2024 में ध्वस्त हुए व्यूवरशिप के रिकॉर्ड, एमएस धोनी से जुड़ा ये आंकड़ा कर देगा हैरान

IPL 2024 में ध्वस्त हुए व्यूवरशिप के रिकॉर्ड, एमएस धोनी से जुड़ा ये आंकड़ा कर देगा हैरान

4 months ago | 25 Views

आईपीएल 2024 में जमकर धूम-धड़ाका देखने को मिला रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बल्लेबाजों ने अलग ही कहर बरपा रखा है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बैटिंग देखने के लिए फैंस की बेताबी सातवें आसमान पर है। मौजूदा सीजन में कुल 74 मैच खेले जाने हैं। लेकिन टूर्नामेंट में आधे सफर के बाद ही टीवी व्यूवरशिप के कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो चुके हैं। दिग्गज धोनी से जुड़ा एक आंकड़ा आपका हैरान कर देगा।   

आईपीएल का आधिकारिक टेलीविजन प्रसारक डिज्नी स्टार है। स्टार नेटवर्क पर शुरुआती 34 मैचों को 47.5 करोड़ लोगों ने देखा है। पहले 34 मैचों के लाइव प्रसारण में पिछले हाईएस्ट (2019) की तुलना में 5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। पिछले संस्करण की तुलना में टीवीआर में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मुबई इंडियंस (एमआई) वर्सेस सीएसके मैच धोनी की बल्लेबाजी के दौरान 6.3 करोड़ दर्शकों ने देखा, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है। 

बता दें कि इस मैच में धोनी ने 4 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए थे। उन्होंने मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या द्वारा डाले गए 20वें ओवर में सिक्स की हैट्रिक लगाई थी। चेन्नई ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह मैच 20 रन से अपने नाम किया था। सीएसके ने 206/4 का स्कोर खड़ा किया था। स्टार पर आईपीएल राइवलरी वीक के दौरान मुंबई और सीएसके की भिड़ंत, महामारी के वर्षों के अलावा सबसे अधिक रेटिंग वाला लीग मैच है।

गौरतलब है कि गुरुवार (25 अप्रैल) को 17वें सीजन का 41वां मुकाबला खेला जाना है, जिसमें हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर होगी। एसआरएच की जब 15 अप्रैल को आरसीबी से भिड़ंत हुई तो उसने तीन विकेट पर 287 रन बनाए थो, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। हैदराबाद ने यह मैच 25 रन से जीता था। एसआरएच ने इसके अलावा मुंबई के विरुद्ध 277/3 और दिल्ली कैपिटल्स के सामने 266/7 का स्कोर बनाया।

ये भी पढ़ें: 7 विकेट लेकर इंडोनेशिया की गेंदबाज रोहमालिया ने रचा इतिहास, t20i में बेस्ट बॉलिंग का टूटा विश्व रिकॉर्ड

trending

View More