एमएस धोनी का पालतू कुत्ते के साथ का वीडियो हुआ वायरल, जीवा भी मस्ती करती हुई दिखी

एमएस धोनी का पालतू कुत्ते के साथ का वीडियो हुआ वायरल, जीवा भी मस्ती करती हुई दिखी

11 hours ago | 5 Views

भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का बुधवार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पालतू कुत्ते के साथ नजर आ रहे हैं। धोनी के साथ उनकी बेटी जीवा भी है। पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। जीवा के अकाउंट से शेयर वीडियो में धोनी और उनकी बेटी अपने पालतू कुत्ते को दुलार कर रहे हैं।

एमएस धोनी की बेटी जीवा के अकाउंट से बुधवार को एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें उनकी बेटी भी डॉग के साथ खेलते हुए दिख रही है। वीडियो में धोनी अपने डॉग के बालों को संवारते हुए नजर आ रहे हैं। जीवा सिंह धोनी द्वारा शेयर वीडियो में कैप्शन लिखा, ''घर''

एमएस धोनी पांच साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि वह आईपीएल में खेल रहे हैं। वह चेन्नई के लिए पांच बार चैंपियन भी बना चुके हैं। हालांकि अब वह कप्तानी से भी हट गये हैं और ऋतुराज के नेतृत्व में सीएसके के लिए खेल रहे हैं। धोनी अगर फिट रहते हैं तो वह इस सीजन भी खेलते हुए नजर आयेंगे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 2020 में अलविदा कहने वाले 43 साल के धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी (18वां सत्र) सत्र में खेलने की तैयारी शुरू करने वाले है। उन्होंने माना कि उम्र के इस पड़ाव पर फिटनेस बनाये रखना काफी चुनौतीपूर्ण है। धोनी ने हाल ही एक बातचीत के दौरान दो दशक पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से अपनी शानदार यात्रा पर विचार साझा करते हुए बताया कि कैसे उनके प्रबंधक अक्सर जनसंपर्क के लिए सोशल मीडिया का लाभ उठाने का सुझाव देते थे लेकिन वह हमेशा इससे दूर रहे।

झारखंड के इस करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मैं पहले की तरह फिट नहीं हूं, फिट रहने के लिए आप क्या खा रहे हैं इस पर अब बहुत नियंत्रण करने की जरूरत है और मैं क्रिकेट के लिए फिट रहने के लिए बहुत खास काम कर रहा हूं। मैं तेज गेंदबाज नहीं हैं इसलिए हमारी जरूरतें उतनी अधिक नहीं हैं।’’

धोनी ने कहा, ‘‘मुझे वास्तव में खाने और जिम जाने के बीच बहुत सारे खेल खेलने से मदद मिलती है। इसलिए जब भी मुझे समय मिलता है तो मैं कई अलग-अलग खेल जैसे कि टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल खेलना पसंद करता हूं। यह खेल मुझे व्यस्त रखते हैं। यह फिटनेस बनाये रखने का सबसे अच्छा तरीका है।’’

ये भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को ब्रेक लेने का दिया सुझाव, कहा- टेस्ट खेलना चाहते हैं तो जरूरी है

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# एमएसधोनी     # जीवासिंहधोनी     # आईपीएल    

trending

View More