अश्विन के संन्यास पर बिफरे दिग्गज सुनील गावस्कर, एमएस धोनी का जिक्र करके सुनाई खरी खोटी
6 hours ago | 5 Views
अश्विन ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनके इस फैसले पर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने हैरानी जताई है। इस बीच दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रविचंद्रन अश्विन की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के समय को लेकर आलोचना करते हुए कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज समाप्त होने तक इंतजार कर सकता था, क्योंकि भारतीय टीम के पास अगले दो टेस्ट मैच के लिए एक सदस्य कम हो गया है।
अश्विन ने तीसरा टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करके सभी को चौंका दिया। पांच मैच की सीरीज अभी 1–1 से बराबर है। गावस्कर ने सीरीज के आधिकारिक प्रसारक से कहा,‘‘ वह कह सकता था कि देखिए सीरीज समाप्त होने के बाद मैं भारतीय टीम में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा। इसका क्या मतलब है। महेंद्र सिंह धोनी ने भी इसी तरह से 2014–15 की सीरीज के दौरान तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लिया था। इससे टीम में एक सदस्य कम हो जाता है।’’
उन्होंने कहा,‘‘चयन समिति ने किसी उद्देश्य से ही इस दौरे के लिए इतने अधिक खिलाड़ियों का चयन किया है। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो वह टीम में शामिल रिजर्व खिलाड़ियों में से किसी का चयन कर सकते हैं।’’
इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि अश्विन सिडनी में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में अपनी भूमिका निभा सकते थे। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के विकेट से स्पिनरों को मदद मिलती रही है।
गावस्कर ने कहा, ‘‘सिडनी ऐसी जगह है, जहां स्पिनरों को बहुत अधिक मदद मिलती है। भारत वहां दो स्पिनरों के साथ खेल सकता है। उसे उस मैच के लिए टीम में होना चाहिए था। मैं नहीं जानता कि मेलबर्न की पिच कैसी होगी। अमूमन आपका ध्यान सीरीज के आखिरी मैच पर जाता है।’’
गावस्कर से पूछा गया कि क्या अश्विन की जगह लेने के लिए वॉशिंगटन सुंदर को तैयार किया जा रहा है, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है वॉशिंगटन सुंदर उनसे आगे हैं। रोहित (शर्मा) ने बताया कि वह (अश्विन) कल स्वदेश लौट रहे हैं। इसलिए यह अश्विन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में अंत है। वह बेहतरीन क्रिकेटर था।’’
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आरअश्विन # सुनीलगावस्कर # एमएसधोनी