ऐसे बहुत कम स्पिनर...अश्विन के संन्यास ने पैट कमिंस को क्यों चौंकाया? हेजलवुड पर भी दिया बड़ा अपडेट

ऐसे बहुत कम स्पिनर...अश्विन के संन्यास ने पैट कमिंस को क्यों चौंकाया? हेजलवुड पर भी दिया बड़ा अपडेट

3 hours ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस नहीं मानते कि ब्रिस्बेन के गाबा में तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहने के बाद पांच मैच की सीरीज में लय भारत के पक्ष में बन गई है और उन्हें इस बात की खुशी है कि उनकी टीम ने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों में पहली पारी में भारतीय टीम को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। तीसरे टेस्ट मैच में अधिकतर समय अपना पलड़ा भारी रखने वाले ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को यहां अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 89 रन पर समाप्त घोषित करके भारत के सामने 275 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन बारिश के कारण आखिर में यह मैच ड्रॉ रहा।

'मैं इसकी कभी परवाह नहीं करता'

कमिंस ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह सकता कि मैं कभी लय को लेकर परेशान रहा। वास्तव में मैं इसकी कभी परवाह नहीं करता। मुझे लगता है कि इस सप्ताह के अपने प्रदर्शन से हम काफी कुछ हासिल कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बल्लेबाजों ने दो शानदार साझेदारियां निभाईं। हमने नए विकेट पर बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर 450 (445) रन बनाए और जब विकेट से बल्लेबाजों को थोड़ा मदद मिल रही थी तब भारत को 250 (260) रन पर आउट करने में सफल रहे। अपने इस प्रदर्शन से हम काफी प्रेरणा दे सकते हैं।’’

'अश्विन का संन्यास चौंकाने वाला रहा'

अब जबकि सीरीज 1–1 से बराबर है तब भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा करके सबको चौंका दिया, जिनमें कमिंस भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह थोड़ा चौंकाने वाला रहा। वह निश्चित तौर पर बेहतरीन खिलाड़ी है। ऐसे बहुत कम ऑफ स्पिनर हैं जिन्होंने इतने लंबे समय तक अपनी छाप छोड़ी। इसकी गणना सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह हमेशा शानदार प्रतिस्पर्धी रहा। ऑस्ट्रेलिया और भारत में हमारे और उसके बीच काफी रोचक प्रतिस्पर्धा हुई। हमारी टीम उसका बहुत सम्मान करती है।’’

जोश हेजलवुड सीरीज से हुए बाहर

कमिंस ने बारिश के कारण ड्रॉ रहे तीसरे टेस्ट मैच को निराशाजनक बताया क्योंकि खिलाड़ियों को कई बार अंदर बाहर होना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘हमें कई बार अंदर बाहर होना पड़ा। मुझे याद नहीं कि अतीत में कभी ऐसा हुआ होगा। यह निराशाजनक था।’’ कमिंस ने इसके साथ ही कहा कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होने के कारण सीरीज में आगे नहीं खेल पाएंगे लेकिन उन्हें उम्मीद है कि ट्रैविस हेड अगले मैच तक फिट हो जाएंगे जिनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। उन्होंने कहा, ‘‘जोश आगे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे जो कि निराशाजनक है। जहां तक ट्रैविस का सवाल है तो वह जल्द ही फिट हो जाएगा। उसकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है लेकिन वह मेलबर्न टेस्ट (26 दिसंबर से) तक फिट हो जाएगा।’’

ये भी पढ़ें: सबका टाइम आएगा...अश्विन की भारतीय ड्रेसिंग रूम में आखिरी एंट्री तो देखिए, लियोन-कमिंस ने दिया स्पेशल गिफ्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पैटकमिंस     # जोशहेज़लवुड    

trending

View More