
वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री स्पिन ने इंग्लैंड के खिलाफ बरपाया कहर, तोड़ दिया अश्विन और बिश्नोई का रिकॉर्ड
1 month ago | 5 Views
भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में कहर बरपा रहे हैं। वे तीन मैचों में 10 विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। राजकोट में मंगलवार को खेले गए मैच में भी इंग्लैंड के पास वरुण चक्रवर्ती का तोड़ नहीं था। उन्होंने पहले दो मैचों में 5 विकेट निकाले थे और इस मैच में फिर से तूफानी गेंदबाजी करते हुए अपनी मिस्ट्री स्पिन से इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था। इस बीच उन्होंने आर अश्विन और रवि बिश्नोई का एक बड़ा रिकॉर्ड भी धराशायी कर दिया था।
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भारत में बाइलेटरल टी20 सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। राजकोट टी20 मैच में जैसे ही वरुण चक्रवर्ती ने जोफ्रा आर्चर को आउट किया, वैसे ही उन्होंने दूसरी बार अपना फाइव विकेट हॉल प्राप्त किया और वे एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के रिकॉर्ड को तोड़ डाला।
वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट चटकाए थे, जबकि चेन्नई में इस मिस्ट्री स्पिनर को दो विकेट मिले थे। वहीं, राजकोट में पांच सफलताएं उनको मिलीं और इस तरह 10 विकेट उनके नाम दर्ज हो गए। इससे पहले भारत के लिए साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई बाइलेटरल टी20 सीरीज में आर अश्विन ने 9 विकेट अपने नाम किए थे। इतने ही विकेट 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रवि बिश्नोई ने चटकाए थे।
हालांकि, वरुण ने इन दोनों गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, वरुण चक्रवर्ती के पांच विकेट काम नहीं आए, क्योंकि टीम को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पांच मैचों की सीरीज में अभी भी भारत 2-1 से आगे है, लेकिन इंग्लैंड ने भी सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
ये भी पढ़ें: वरुण चक्रवर्ती के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 विकेट लेना दूसरी बना टीम के लिए सजा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!