
वरुण चक्रवर्ती करेंगे डेब्यू, 15 महीने बाद इन दो धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी…जानें कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
2 months ago | 5 Views
IND vs ENG Playing XI: इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज नागपुर में खेले जाने वाले पहले ODI से होने जा रहा है। इस मैच के लिए मेहमान टीम ने पहले ही अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। अब हर किसी की नजरें भारतीय टीम पर टिकी है। 7 महीने के लंबे अंतराल के बाद भारत वनडे क्रिकेट खेलने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज कई खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान पहले ही कर दिया था, मगर एंड मूमेंट में एक बदलाव हुआ। वरुण चक्रवर्ती की टीम में एंट्री हुई और चोटिल जसप्रीत बुमराह का नाम स्क्वॉड से हटाया गया।
बता दें, जसप्रीत बुमराह का चयन सीरीज के आखिरी मैच के लिए हुआ था, मगर बीसीसीआई ने एंड मूमेंट पर उनका नाम स्क्वॉड से हटा दिया है।
बीसीसीआई के पास चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में बदलाव करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी है, ऐसे में चयनकर्ता रेड हॉट फॉर्म में चल रहे वरुण चक्रवर्ती को मौका देकर यह तय करना चाहेंगे कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई लेकर जाना है या नहीं। ऐसे में आज उनका डेब्यू पक्का माना जा रहा है।
वरुण चक्रवर्ती की वापसी से वॉशिंगटन सुंदर पर गाज गिर सकती है। पिछले कुछ समय से टीम मैनेजमेंट ने सुंदर पर काफी भरोसा जताया है, मगर अगर चक्रवर्ती को चुना जाता है तो सुंदर को ही बाहर बैठना होगा।
बात भारतीय प्लेइंग XI की करें तो बैटिंग ऑर्डर तय माना जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा उप कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करेंगे।
वहीं विराट कोहली नंबर-3 तो श्रेयस अय्यर नंबर-4 का भार संभालेंगे। नंबर-5 पर केएल राहुल उतरेंगे जो विकेट कीपिंग की भी भूमिका अदा करेंगे।
इसके बाद हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल होंगे, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपना योगदान देंगे।
टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज नहीं हैं तो, 15 महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी का साथ अर्शदीप सिंह देंगे।
इसके अलावा एकमात्र फुलटाइम स्पिनर कुलदीप यादव टीम में होंगे।
नागपुर वनडे के लिए भारतीय प्लेइंग XI- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
ये भी पढ़ें: कौन होंगे टीम इंडिया के अगले विराट कोहली और रोहित शर्मा? पूर्व कोच ने इनको चुना
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"