
वरुण चक्रवर्ती के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 विकेट लेना दूसरी बना टीम के लिए सजा
1 month ago | 5 Views
भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में की। पहले दो मैचों में पांच विकेट निकालने वाले वरुण चक्रवर्ती ने तीसरे मैच में पांच विकेट निकाले। हालांकि, ये फाइफर टीम इंडिया के काम नहीं आया, क्योंकि राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अच्छी बात यह थी कि उनको प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया, लेकिन एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया है।
वरुण चक्रवर्ती दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिनका दो बार फाइव विकेट हॉल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हार में आया है। इससे पहले भी वे ऐसी गेंदबाजी कर चुके हैं, लेकिन उस मैच में भी टीम को हार मिली थी। पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गकबेरहा में वरुण चक्रवर्ती ने 17 रन देकर 5 विकेट निकाले थे, लेकिन उस मैच में भी टीम इंडिया को हार मिली थी। इस बार उन्होंने 24 रन देकर 5 सफलताएं टी20 इंटरनेशनल मैच में हासिल कीं और इस बार भी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
जुलाई 2021 में टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने पहले 6 मैचों में सिर्फ 2 विकेट निकाले थे। इसके बाद से वे करीब तीन साल तक टीम से दूर रहे थे, लेकिन जब से उन्होंने वापसी की है, वे दमदार लय में नजर आए हैं। पहले 6 मैचों में 2 विकेट निकालने वाले वरुण चक्रवर्ती अगले 10 मैचों में 27 विकेट निकाल चुके हैं। दो बार वे फाइव विकेट हाल प्राप्त कर चुके हैं, जबकि तीन बार उन्होंने पारी में 3-3 विकेट निकाले हैं। एक पारी में उनको कोई विकेट नहीं मिला, जबकि 4 पारियों में उनको 2-2 विकेट मिले हैं।
ये भी पढ़ें: आर अश्विन ने इंग्लैंड की टीम पर किया अटैक, बोले- आक्रामक और लापरवाह क्रिकेट में एक..."Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"