
वरुण चक्रवर्ती ने दूसरी बार हैरी ब्रूक का स्टंप उड़ाया, शास्त्री-गावस्कर ने इंग्लिश बैटर के मजे लिए
1 month ago | 5 Views
भारत के दिग्गज रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने हैरी ब्रूक को उनके उस बयान के लिए लताड़ लगाई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि धुंध के कारण इंग्लिश बैटर को पहले मैच में वरुण का सामना करने में मुश्किल हुई। वरुण चक्रवर्ती ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भी हैरी ब्रूक को अपना शिकार बनाया। वरुण के खिलाफ हैरी दोनों मैचों में क्लीन बोल्ड हुए।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले मैच के दौरान ब्रूक 17 रन पर ही आउट हो गए थे। मैच के बाद हैरी ब्रूक ने आरोप लगाया था कि कोलकाता में धुंध होने के कारण इंग्लैंड के बल्लेबाजों को स्पिनरों को पढ़ने में दिक्कत हुई। लेकिन दूसरे मैच में भी हैरी वरुण के सामने असहज दिखे और क्लीन बोल्ड हो गए।
रवि शास्त्री ने ऑन एयर कहा, ''एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती ने किया। आपको धुंध की जरूरत नहीं है। यह अंदर आया है और स्टंप से टकराया।'' सुनील गावस्कर ने कहा, ''तुमने कहा कि चेन्नई में मौसम साफ है। कोलकाता में थोड़ी धुंध थी। लेकिन यहां कुछ नहीं है उन्हें पता नहीं था कि गेंद कहां जा रही है। ऑफ स्टंप के ऊपर जाकर लगी। शायद पूछ रही होगी कि क्या यहां धुंध है।''
जोस बटलर ने जुझारू पारी खेली लेकिन इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके और भारत ने अपने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर शनिवार को दूसरे टी20 मैच में उसे नौ विकेट पर 165 रन पर रोक दिया।
बटलर ने 30 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 रन बनाये। उन्होंने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के एक ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया। अर्शदीप ने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को आउट करके इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी। बटलर और लियाम लिविंगस्टोन खराब पूल शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवा बैठे। हरफनमौला ब्रायडन कार्स ने 17 गेंद में तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाये लेकिन जोफ्रा आर्चर के साथ रन लेने में गलतफहमी को लेकर अपना विकेट गंवा बैठे ।
ये भी पढ़ें: आखिरी दो ओवरों में फैंस की सांसें अटकी, कुछ ऐसा था अंतिम 12 गेंदों का रोमांच
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!