
राजस्थान रायल्स के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने
10 days ago | 5 Views
वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल डेब्यू के साथ इतिहास रच दिया है। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में नियमित कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है।
वैभव सूर्यवंशी 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। वैभव आईपीएल की शुरुआत के बाद जन्में हैं। उनका जन्म 2011 में हुआ है। इसी के साथ वह आईपीएल में खेलने वाले पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिनका जन्म टूर्नामेंट शुरू होने के बाद हुआ।
लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। नियमित कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने के कारण रियान पराग रॉयल्स की अगुआई कर रहे हैं।
डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने
वैभव सूर्यवंशी 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। रॉयल्स ने आईपीएल नीलामी में सूर्यवंशी को एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने भी एक बदलाव करते हुए आकाश दीप की जगह प्रिंस यादव को एकादश में शामिल किया।
आईपीएल इतिहास में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
14 वर्ष 23 दिन - वैभव सूर्यवंशी, 2025
16 वर्ष 157 दिन - प्रयास रे बर्मन, 2019
17 वर्ष 11 दिन - मुजीब उर रहमान, 2018
17 वर्ष 152 दिन - रियान पराग, 2019
17 वर्ष 179 दिन - प्रदीप सांगवान, 2008
ये भी पढ़ें: सीनियर क्रिकेटर ने भेजे अश्लील फोटो...अनाया बांगर का हैरतअंगेज खुलासा, सबके सामने की थी ये हरकत
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऋषभ पंत # भारत