एनसीए प्रमुख बने रहेंगे वीवीएस लक्ष्मण, एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया उनका और उनकी टीम का कार्यकाल
4 months ago | 23 Views
नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के कार्यकाल को आगे बढ़ाया जा रहा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का कार्यकाल जल्द खत्म होने वाला था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई और उनके के बीच कार्यकाल को आगे बढ़ाने के लिए सहमति बन गई है। इस तरह वीवीएस लक्ष्मण का कार्यकाल कम से कम एक वर्ष तक बढ़ाया जाएगा।
वीवीएस लक्ष्मण ने सभी अटकलों को विराम देते हुए एनसीए प्रमुख के रूप में कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। उनके साथ उनके सहयोगियों सितांशु कोटक, साईराज बहुतुले और ऋषिकेश कानितकर का भी कार्यकाल बढ़ाया जाएगा। वीवीएस का तीन साल का अनुबंध अगले महीने सितंबर में समाप्त हो रहा है।
मौजूदा समय में नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से चलती है, लेकिन जल्द ही एनसीए के बड़े परिसर का उद्धाटन होने जा रहा है, जिसे बेंगलुरू के बाहरी हिस्से में बनाया गया है। इसकी नींव 2022 में रखी गई थी। इस कैंपस में 100 पिचें, 45 इनडोर पिचें, तीन अंतरराष्ट्रीय आकार के मैदान, एक आधुनिक रिहैब सेंटर और एक ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल होगा। इस नए एनसीए कैंपस के अगले साल से शुरू होने की संभावना है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी कि नए एनसीए कैंपस में क्या-क्या बनाया जा रहा है।
इस बढ़े हुए कार्यकाल में लक्ष्मण की चुनौती इंडिया ए के दौरों को पुनर्जीवित करना है, जो कि पिछले दो सालों में शुरू और बंद होता आ रहा है। वीवीएस लक्ष्मण के कंधों पर ये जिम्मेदारी भी होगी कि नए कैंपस में चीजें कैसी रहती हैं, क्योंकि वे तब तक एनसीए प्रमुख बने रहेंगे, जब इसे पूरी तरह शिफ्ट किया जाएगा। वीवीएस लक्ष्मण उस समय टीम इंडिया के इंटरिम हेड कोच बनते हैं, जब मुख्य कोच बिजी हो या फिर उसकी नियुक्ति नहीं हुई हो।
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट के पहले दिन गिरे 17 विकेट, शमर जोसेफ समेत इन गेंदबाजों ने उड़ाया गर्दा
#