कीरोन पोलार्ड का T10 लीग में अजीबो-गरीब शॉट खेलने का VIDEO वायरल, विकेट के पीछे गए और....
1 month ago | 5 Views
क्रिकेट के मैदान पर अकसर बल्लेबाज रन बटोरने के नए-नए तरीके खोजते रहते हैं, टी20 और टी10 जैसे फटाफट फॉर्मेट के आने के बाद ये चीजें कुछ ज्यादा ही देखने को मिलती है। हाल ही में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट कीरोन पोलार्ड ने टी10 लीग के दौरान एक अजीबो-गरीब शॉट खेलकर सुर्खियां बटोरी। हालांकि वह इस दौरान बॉल को कनेक्ट नहीं कर पाए, मगर जिस अंदाज में उन्होंने यह शॉट खेलने का प्रयास किया उसे देखने के बाद हर कोई हैरान था। आइए जानते हैं-
यह घटना टी10 लीग के 24वें मुकाबले की है जिसमें कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स का सामना यूपी नवाब से हुआ।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूयॉर्क की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। इस दौरान कप्तान कीरोन पोलार्ड रन बनाने के लिए जूझते हुए दिखाई दिए। पोलार्ड ने 21 गेंदों पर बिना कोई छक्का-चौका लगाए मात्र 12 रन बनाए और वह अंत तक नाबाद रहे।
रन ना बना पाने की इसी फ्रस्ट्रेशन में पोलार्ड ने हमवतन ओडियन स्मिथ के आखिरी ओवर में यह अजीबो-गरीब शॉट खेलने का प्रयास किया।
पोलार्ड पहले अपने नॉर्मल स्टांस में ही खड़े थे, मगर जैसे ही स्मिथ बॉल फेंकने के करीब पहुंचे तो पोलार्ड ने ऑफ साइड में कूदकर विकेट की जा खड़े हुए। उन्होंने जोर से बल्ला घुमाया मगर वह गेंद कनेक्ट नहीं कर पाए। इस ओवर में पोलार्ड ने 5 गेंदें खाली कर आखिरी गेंद पर सिंगल लिया। पोलार्ड के इस शॉट में उनकी फ्रस्ट्रेशन साफ देखने को मिल रही थी। देखें वीडियो-
इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कीरोन पोलार्ड की टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। यूपी नवाब ने 75 रनों के इस टारगेट को 6.1 ओवर में मात्र 1 विकेट खोकर चेज किया।
ये भी पढ़ें: यह मानना मूर्खता होगी कि…रवि शास्त्री को उम्मीद BGT में जख्मी ऑस्ट्रेलिया करेगा पलटवार
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# टी20 # ओडियनस्मिथ # कीरोनपोलार्ड